करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ में हाल ही में आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल आए थे और इन दोनों से करण ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी पूछीं और उन्होंने भी कई बातें शेयर की। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक का असली नाम करण जौहर नहीं है और इस बात का खुलासा उनके ही शो पर हुआ। शो के दौरान करण ने बताया की उनकी कुंडली के अनुसार उनका नाम राहुल कुमार जौहार रखा गया था और उनकी जन्मपत्री पर भी यही नाम लिखा है। लेकिन बीतते समय के साथ उनका नाम बदलकर करण कुमार जौहर रख दिया गया। बता दें कि करण ने यह भी कहा कि आज भी वह करण कुमार जौहर ही लिखते हैं।

इस बात को सुनकर विक्की कौशल ने कहा कि इसलिए आपकी लगभग फिल्मों में आपके एक्टर का नाम राहुल होता है। करण का रियल नाम अब तक की शाहरूख की फिल्मों में बेहद पॉपुलर रहा है। आयुष्मान और विक्की के अलावा करण के रियल नाम को सुनकर उनके फैन्स भी काफी हैरान हुए। करण जौहर के शो का यह एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट हुआ। अब तक ‘कॉफी विद करण 6’ में कई अभिनेता आएं और इस चैट शो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

आयुष्मान खुराना ने अपनी करियर की शुरूआत एंकर के तौर पर की थी और फिर धीरे-धीरे फिल्मों में उन्होंने अपनी पहचान बना ली। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है और दर्शकों को भी बेहद पसंद आती है। आयुष्मान ‘बधाई हो’ में आखिरी बार नजर आए। बता दें कि विक्की कौशल पहली बार ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में नजर आए थे लेकिन ‘मसान’ के बाद वह पॉपुलर हुए। विक्की कौशल आखिरी बार मनमर्जिया में दिखें थे और अब वह उरी में नजर आने वाले हैं जो 11 जनवरी 2019 में रिलीज होने वाली है।