लोकप्रिय रियैल्टी शो इंडिया गॉट टैलेंट इस हफ्ते सेमीफाइनल में प्रवेश कर रहा है। इस शो के जज करण जौहर, किरण खेर और मलाइका अरोड़ा हैं और शो में अब तक कई हैरतअंगेज़ परफॉर्मेंस हो चुकी हैं। देश के अलग अलग बैकग्राउंड से आने वाले इन प्रतियोगियों ने अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी पाई है। ऐसे ही टैलेटेंड दो लड़के हरियाणा से आए हैं। मुकेश और राहुल भाई हैं और दोनों जिमनास्ट्स हैं। मुकेश और राहुल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन जिमानस्टिक्स को लेकर लगन और जुनून के चलते वे इंडिया गॉट टैलेंट तक का सफर तय कर चुके हैं।

राहुल और मुकेश जजेस को बता चुके हैं कि उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में पदक लाना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों भाईयों की परफॉर्मेंस से जजेस काफी इंप्रेस नज़र आए और उन्होंने जब अपने ओलंपिक ड्रीम के बारे में इंडिया गॉट टैलेंट के स्टेज पर शेयर किया तो जजेस काफी इमोशनल हो गए।

[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

करण इन दोनों बच्चों की मेहनत और लगन की कहानियां सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने दोनों के पिता का लोन चुकाने की बात कही। करण ने ये भी कहा कि वे दोनों को ट्रेनिंग के लिए अच्छे जूते भी दिलवाएंगे। करण ने कहा ‘मैं जिमनास्टिक्स को लेकर आपके पैशन और जज्बे को सलाम करता हूं। इसके अलावा आपके पिता का प्रयास भी बेहद सराहनीय है जो कई मुश्किलों के बाद भी आपको सपोर्ट कर रहे हैं। मैं भी एक पिता हूं और मैं ये जानता हूं कि अपने बच्चे के करियर को सपोर्ट करना कितना ज़रूरी है। मैं आप दोनों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आपके सपने पूरे होंगे।’गौरतलब है कि करण इंडियन आयडल के अलावा अपनी फिल्म सिंबा को लेकर भी चर्चा में हैं। वे इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म के गाने में भी करण जौहर कैमियो में नज़र आए थे।