फिल्ममेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। ‘धड़क’ की रिलीज के वक्त भी करण ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बी-टाउन में अफवाह है कि करण साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘दोस्ताना’ का पार्ट-2 बनाने जा रहे हैं। अफवाहों के अनुसार, डायरेक्टर ने ‘दोस्ताना-2’ फिल्म में लीड किरदारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को कास्ट किया है। जिसके बाद एक बार फिर से लोग करण पर नेपोटिज्म को लेकर तंज कस रहे हैं। इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए करण ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

करण ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ‘दोस्ताना-2’ की अफवाहों को खारिज करते हुए लिखा- हैल्लो, दोस्ताना-2 को लेकर जो खबरें चल रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। कई अफवाहें हैं जो कि बेसलेस हैं। इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने करण जौहर को टैग करते हुए लिखा- ‘करण जौहर को स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए गोल्ड मेडल मिलना चाहिए।’ जिसका रिप्लाई करते हुए करण ने लिखा- ‘और आपको बकवास करने के लिए कांस्य पदक मिलना चाहिए।’

https://twitter.com/karanjohar/status/1031478452254269440

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं फिल्म ‘धड़क’ पिछले महीने रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। करण की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ है। इस फिल्म में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे लीड भूमिका में हैं। अनन्या की यह पहली फिल्म है। इसके अलावा करण के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले फिल्म ‘कंलक’ का भी निर्माण हो रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे कई सितारे हैं। करण ने हाल ही में एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। फिल्म का नाम है ‘तख्त’। फिल्म में जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट लीड किरदारों में हैं।