फिल्ममेकर और निर्देशक करण जौहर इन दिनों रेडियो के पॉपुलर शो कॉलिंग करण सीजन 2 को होस्ट कर रहे हैं। लव गुरू करण शो में लोगों को लव लाइफ से जुड़ी परेशानियों का उपाय बताते हैं। करण से सलाह लेने के लिए सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के स्टार्स भी कॉल करते हैं। हाल ही में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ऑफर से परेशान आयुष्मान खुराना को करण जौहर ने सलाह दी है।

दरअसल आयुष्मान महिलाओं के एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर के अप्रोच करने को लेकर काफी परेशान हैं। आयुष्मान ने शो के दौरान करण को कॉल कर सवाल किया, ”मुझे महिलाओं को कैसे एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर के लिए मना करना चाहिए।” इसके बाद एक्टर ने कहा कि आप जानते हो मैं एक शादीशुदा आदमी हूं..मैं कैसे ये कर सकता हूं? करण ने आयुष्मान की समस्या का उपाय बताते हुए कहा, ”लड़कियों को यह बताना चाहिए कि आपके जैसे भी लड़के इस दुनिया में हैं। जो लड़कियां आपको परेशान कर रही हैं उन्हें एक अलॉर्म साउंड देने की जरूरत है। आप उनसे कहिए कि मैं शादीशुदा हूं। यह दुनिया की बेहद आसान ट्रिक है आयुष्मान।”

करण ने आगे कहा, ”जैसे ही वह कुछ कहे आप हंस दीजिए। कहिए- हे भगवान! आप बहुत फनी हैं, मेरी वाइफ को आप पसंद आएंगी। या फिर कुछ इस तरह- ओह, आप बहुत सुंदर दिखती हैं। आपने यह कहां से पाया? मैं भी अपनी पत्नी को कुछ इसी तरह का गिफ्ट देना चाहता हूं। सैकड़ों तरीके हैं किसी को भी बताने के लिए कि तुम्हारी पत्नी है।”

करण के धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इन दिनों ‘कलंक’ का निर्माण हो रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स हैं। इसके अलावा करण ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तख्त’ की भी घोषणा कर दी है। फिल्म में आलिया, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/