करण जौहर हाल ही में अपने बच्चों यश जौहर और रूही जौहर को घर लेकर गए। बच्चों की तस्वीर भले ही उन्होंने अभी तक शेयर नहीं की लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की क्यूट नर्सरी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। करण जौहर के बच्चों के लिए यह नर्सरी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। करण ने जो तस्वीर शेयर की उसमें करण के साथ गौरी भी नजर आ रही हैं।

बता दें कि गौरी करण जौहर के करीबी दोस्तों में से एक हैं। जिन्हें करण के सरोगेसी के जरिए पिता बनने के फैसले के बारे में पता था। करण के ट्विन्स 7 फरवरी को पैदा हुए थे। करीब 5 दिन NICU में रहने के बाद बच्चे घर लेजाए गए। गौरी खान गुरुवार को करण के बच्चों से मिलने उनके घर पहुंची थीं। इससे पहले वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बच्चों से मिलने गए थे। करण जौहर के बच्चों की नर्सरी के अलावा गौरी खान रणबीर कपूर का घर भी डिजाइन कर चुकी हैं।

करण ने अपने बच्चों की खबर ट्विटर के जरिए शेयर की थी। करण ने अपने लेटर में लिखा- मेरे बच्चे 2 महीने प्रीमैच्योर पैदा हुए थे और उनके कम वजन को लेकर वह काफी परेशान थे। करण ने लिखा कि इस हालत में उनका दिल बैठ गया था। मैं बहुत ज्यादा डर गया था। मैं बस उन्हें थामना चाहता था और उनकी देखभाल करना चाहता था, लेकिन उन्हें एनआईसीयू (नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखे जाने की जरूरत थी। वह कितने छोटे थे यह देख कर बहुत दुख हो रहा था। शुक्र है कि मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम था। रूही और यश सबसे योग्य और शांत हाथों में थे। करण ने लिखा कि हर साल हजारों प्रीमैच्योर बच्चों का जन्म होता है, लेकिन बच्चों का अनुकूलन काफी तेज होता है, वे किसी अन्य की ही तरह ज्यादा तेजी से ठीक होते हैं।

करण के इस लेटर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए। रोमित नाम के एक यूजर ने लिखा- मेरा कजिन 2 महीने प्रीमैच्योर पैदा हुआ था और अब वह 13 साल का है, फिट और फाइन और सबसे स्मार्ट भी है। एमएम नाम की एक यूजर ने लिखा- मेरा बेटा आधे महीने पहले पैदा हुआ था और वह महज 2 पाउंड और 2 औंस का था। यह बच्चा डॉक्टर्स और भगवान की दुआ से अब 25 साल का हो चुका है और एक पीएचडी स्टूडेंट है।

 

https://twitter.com/karanjohar/status/847675863642497024

Karan Johar, Gauri Khan, Karan Johar kids, Gauri Khan Karan Johar, karan johar baby nursery pic, Karan Johar twins

Karan Johar, Gauri Khan, Karan Johar kids, Gauri Khan Karan Johar, karan johar baby nursery pic, Karan Johar twins

Karan Johar, Gauri Khan, Karan Johar kids, Gauri Khan Karan Johar, karan johar baby nursery pic, Karan Johar twins