फिल्ममेकर करण जौहर न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह फिल्म के सेट पर हों या किसी इवेंट पर जाएं फोटोग्राफर उनके स्टाइल के लिए उन्हें कैप्चर करने पहुंच ही जाते हैं। हाल ही में करण जौहर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में खुद करण ने भी नहीं सोचा था। अक्सर फोटोग्राफर से घिरे रहने वाले करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुद के साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया कि वह एक यात्रा पर थे और वह अपने शानदार लुक के साथ फोटोग्राफर के होने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन उन्हें वहां कोई कैप्चर करने ही नहीं पहुंचा। करण द्वारा शेयर की गई इस घटना पर अब उनकी करीबी परिणीति चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज जमकर मजा ले रही हैं।
करण ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘बस लैंड करने को तैयार था। नई जैकेट पहन कर, बालों में जैल लगा कर। बड़े सनग्लास लगा कर और एक बड़ा सा बैग लिए कैप्चर होने को एकदम तैयार था। फिर सबसे घटिया चीज हुई। फोटोग्राफर्स तो वहां थे ही नहीं। सब बेकार हो गया। अब एक बार फिर से इस लुक को दोहराने की कोशिश करूंगा और प्रार्थना भी’।
HAHHAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHA karannnnn yaaaaaa ???? @karanjohar
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 11, 2018
https://twitter.com/Ileana_Official/status/972767450415665152
अब करण के इस ट्वीट पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्त जमकर मजे ले रहे हैं। करण की करीबी दोस्त परिणीति चोपड़ा ने उनके ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाहा करण..’। वहीं एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज ने भी करण के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उनकी हंसी उड़ाई। उन्होंने लिखा ‘मैं महसूस कर सकती हूं’। वहीं परिणीति और इलियाना के इस रिप्लाई को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें करण इन दिनों स्टार प्लस के रिएलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में जज के रूप में नजर आ रहे हैं। वह इस शो में फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं।