बॉलीवुड प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का भी उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। फिल्मों से जुड़े ट्वीट्स करने के अलावा वे अक्सर कई दिलचस्प ट्वीट्स भी अपने अकाउंट से करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में एक शख़्स बिल्कुल करण जौहर की तरह दिखाई दे रहा था। करण ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा -बहुत कम ट्वीट्स ऐसे होते हैं जिन्हें देख मैं अवाक रह जाता हूं। ये उनमें से एक है।

दरअसल उस्मान खान नाम का ये शख्स हूबहू करण जौहर जैसा नज़र आ रहा था। करण ने जब इस तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया तो कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी। एक सोशल मीडिया यूज़र का कहना था कि ‘सर आप अपने ऊपर बायोपिक बना लीजिए और इस शख़्स को लीड रोल में कास्ट कर लो।’ वही कई लोग ऐसे भी थे जो इस शख़्स को करण जौहर का नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का हमशक्ल बता रहे थे। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी थे जो करण जैसे ही दिखने वाले इस शख़्स को देखकर हैरान थे।

गौरतलब है कि करण जौहर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म तख़्त का ऐलान किया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्न्वी कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे। करण ने अपनी इस फिल्म की घोषणा के साथ ही इस फिल्म के लेखक सुमीत रॉय और डायलॉग राइटर हुसैन हैदरी का शुक्रिया अदा किया था। करण के इस ट्वीट का वरूण ग्रोवर समेत कई लोगों ने स्वागत किया था क्योंकि अक्सर निर्देशक और एक्टर्स की चकाचौंध में स्क्रिप्ट राइटर पीछे रह जाते हैं।  हाल ही में ये खबर भी आई थी कि वे दोस्ताना 2 की तैयारी कर रहे हैं लेकिन ये खबर तब अफवाह साबित हुई जब करण ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म से जु़ड़ी सभी खबरों को निराधार बताया था। फिल्म दोस्ताना में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/