बॉलीवुड डायरेक्टर करन जौहर ने सेक्स के मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वे अब सेक्स को लेकर उतावले नहीं हैं। एनडीटीवी के लिए लिखे एक आर्टिकल में इस 44 साल के फिल्ममेकर ने कहा, ‘अब मैं सेक्स को लेकर किसी के पीछे नहीं भागता। अगर कोई मेरे पीछे आता है तो निश्चित तौर पर मैं तैयार हूं। मैं पीछे नहीं ज सकता।’
अपने अनुभवों को बांटने के दौरान जौहर ने यह भी कहा कि उन्हें एक बार ऑर्जी (सामूहिक सेक्स) का भी न्योता मिला था। करन ने कहा, ‘मेरे हिसाब से इससे बुरा कुछ भी नहीं हैं। यह बेहूदा है। मुझे नहीं पता होगा कि क्या करना है, कहां देखना है। मैं मुश्किल से एक शख्स को संभाल सकता हूं। मैं दो या उनसे ज्यादा को संभालने की उम्मीद कैसे करूं?’ करन ने आगे बताया कि वह निजता के पलों और किसी चुंबन की खूबसूरती जैसी चीजों में विश्वास करते हैं।
सेक्स और होमोसेक्शुअलिटी पर खुलकर बातें करते रहे हैं करन