बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही एक चैट शो में कई दिलचस्प खुलासे किए। वैसे तो करण के शो पर कई सेलेब्स आते हैं और दिलचस्प किस्से भी सनुाते हैं, लेकिन इस बार करण ‘नेहा धूपिया के शो’ पर सलमान खान से जुड़ी बात का खुलासा किया। करण जौहर ने ‘नेहा धूपिया के शो’ पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कई फिल्मों के बारे में बहुत सी बातें की। बात-बात में करण जौहर ने सलमान खान के बारे में बताया कि वह 2019 में किससे शादी करने वाले हैं।
शो में करण ने बताया, ‘सलमान खान किसी महिला से शादी नहीं करने वाले हैं बल्कि अगले साल आने वाली अपनी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से शादी करेंगे।’ बता दें कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म एक महाकाव्य नाटक पर आधारित है और इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है। ‘भारत’ में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, कैटरीना कैफ और तब्बू अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसमें कोई शक नहीं है कि सलमान की लगभग हर फिल्म 300 करोड़ से भी अधिक कमाती है। एक बार फिर उनके फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि करण जौहर अपनी आगामी फिल्म ‘तख्त’ के लिए निर्देशन कर रहे हैं और आजकल वह इस फिल्म में व्यस्त हैं। ‘तख्त’ में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगें। यह फिल्म 3 मई 2020 में रिलीज होने वाली है। बता दें कि करण जौहर कि फिल्म ‘सिम्बा’ 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में सारा अली खान और रणवीर सिंह हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।