कॉफी विद करन का सीज़न 6 दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। इस सीजन में अब तक दीपिका आलिया, अक्षय रणवीर सिंह, वरूण धवन – कैटरीना, सारा अली-सैफ, अर्जुन-जाह्नवी और आमिर खान जैसे सितारे नज़र आ चुके हैं और हालिया एपिसोड में काजोल नज़र आएंगी। काजोल के साथ उनके पति और एक्टर अजय देवगन भी पहुंचे। ये पहली बार होगा जब अजय देवगन कॉफी विद करण का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

वैसे तो काजोल इससे पहले भी कई बार करण जौहर के इस शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वह अपने पति अजय देवगन के साथ दिखेंगी। इस शो के दौरान अजय और करण ने अपनी पत्नी को लेकर कुछ मज़ेदार खुलासे किए। शो के टीज़र में करण बताते हैं कि काजोल भले ही सुपरस्टार हैं लेकिन वह महंगे कपड़े सिर्फ इवेंट्स पर भी पहनी दिखती हैं और सेलेब्रिटी होने के बावजूद अपने लिए ज्यादातर शॉपिंग साताक्रूज के मार्केट से करती हैं। काजोल भी अपने आपको डिफेंड करते हुए कहती हैं कि उन्हें ऐसी चीजों पर पैसे बर्बाद करना अच्छा नहीं लगता जिसकी कोई रिटर्न वैल्यू न हो। इससे अच्छा वह पैसे को फिक्स्ड अकाउंट में डालना पसंद करेंगी।

कऱण ने इसके बाद कहा कि ‘उन्होंने एक बार वह काजोल को लुई वितोन का बैग गिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने बदले में उनसे ‘क्या उस बैग में आगे चेन है? पीछे चेन है?’ जैसे सवाल किए। इसके बाद उन्होंने गिफ्ट देने का इरादा छोड़ दिया। काजोल ने हंसते हुए कहा कि उन्हें महंगे गिफ्ट पसंद नहीं क्योंकि उन्हें काफी संभालकर रखना पड़ता है।’

गौरतलब है कि एक वक्त ऐसा था जब अजय देवगन और करण जौहर के बीच का मनमुटाव सामने आ गया था। ये बात तब कि है जब अजय देवगन की शिवाय और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक साथ रिलीज़ हुई थी तब दोनों के बीच के झगड़े की खबरें सामने आई थीं। तब कहा जा रहा था कि काजोल ने भी अपने पति अजय का साथ देने के लिए अपने पुराने दोस्त करण से दूरी बना ली थी। यहाँ तक कि करण ने अपनी किताब में भी इस बात का जिक्र किया था कि अब काजोल से उनकी दोस्ती नहीं है। हालांकि कॉफी विद करण के एपिसोड में इन सभी स्टार्स के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।