करण जौहर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। करण जौहर के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड भूमिका में थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब करण के निर्देशन में बनने वाली अपकमिंग फिल्म का नाम है ‘तख्त’। फिल्म में जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे लीड भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म मुगल राजवंश पर आधारित मुख्य रूप से दो भाइयों की कहानी है। विक्की कौशल फिल्म में रणवीर सिंह के भाई की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि करीना कपूर रणवीर सिंह के कैरेक्टर की बहन का रोल अदा करेंगी जबकि आलिया भट्ट उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी।
फिल्म में रणवीर सिंह के कैरेक्टर का नाम दारा शिकोह होगा, जबकि करीना कपूर खान जंहारा बेगम के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में विक्की कौशल औरंगजेब का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के टाइटल से पता लगता है कि फिल्म में भाईयों को सिंहासन के लिए आपस में लड़ते हुए दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी शाहजहां और मुमताज के तीन बच्चों रणवीर सिंह, विक्की कौशल और करीना कपूर खान के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। ‘तख्त’ फिल्म साल 2020 में रिलीज हो सकती है। फिल्म के सभी सितारों ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से फिल्म को लेकर ट्वीट भी किया है।
#Takht#TAKHT @karanjohar @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @psbhumi #JanhviKapoor #HirooYashJohar @apoorvamehta18 @dharmamovies pic.twitter.com/PsbEgxvc3D
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 9, 2018
#Takht @karanjohar @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 #JanhviKapoor @AnilKapoor #HirooYashJohar @apoorvamehta18 @dharmamovies pic.twitter.com/PwFdE2TYX6
— bhumi pednekar (@psbhumi) August 9, 2018
#TAKHT @karanjohar #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @psbhumi #JanhviKapoor @AnilKapoor #HirooYashJohar @apoorvamehta18 @DharmaMovies pic.twitter.com/dcOlXYWqA2
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 9, 2018
#Takht @karanjohar @DharmaMovies @apoorvamehta18 pic.twitter.com/CKoOK0UdR7
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 9, 2018
#TAKHT @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @psbhumi #JanhviKapoor @AnilKapoor @karanjohar @apoorvamehta18 @DharmaMovies pic.twitter.com/GRlAsJ1Fwk
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) August 9, 2018
करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड भूमिका में नजर आए थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ‘धड़क’ मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था।