एस एस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी किया गया। फिल्म को हिन्दी में फिल्मकार करण जौहर पेश कर रहे हैं। दो मिनट पांच सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। करण ने ट्रेलर का लिंक डालते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘देश की सबसे बड़ी फिल्म पेश करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।’’

बहुभाषी फिल्म को देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है जिसमें दो भाइयों की एक साम्राज्य पर शासन के लिए युद्ध की गाथा दिखायी गयी है।

फिल्म तेलुगू, तमिल में रिलीज होगी जबकि हिन्दी, मलयाली, अंग्रेजी और फ्रेंच में इसका डब किया हुआ संस्करण रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र में की गयी है।

राजमौली की पिछली फिल्म ‘ऐगा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही थी जो तेलुगू और तमिल में बनी थी। इसका हिन्दी संस्करण ‘मक्खी’ नाम से आया था। ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ के अगले महीने तक रिलीज होने की संभावना है।