बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज बने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करण फैन्स के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ न कुछ नया शेयर करते रहते हैं। इस बार भी करण ने अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में करण अपने चेहरे पर रंगीन चश्मा चढ़ाए हुए दिख रहे हैं। करण ने तस्वीर में जो चश्मा पहना है उसे लेकर यूजर्स करण की तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण लिखते हैं, ‘ऑरेंज अब नया ब्लैक है…. स्टाइल्ड बाए @nikitajaisinghani @beejlakhani’।

करण के इस चश्मे का यूजर्स खूब मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स ने करण को ऐसा चश्मा पहनने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि चश्मे में करण कुछ ऐसे लग रहे हैं जैसे वह वेल्डिंग करने जा रहे हों। एक यूजर करण पर चुटकी लेते हुए कमेंट करता है, ‘वेल्डिंग करने जा रहा है लड़का।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये क्या वेल्डिंग करने लगे।’ एक ने लिखा, ‘चलो वेल्डिंग वर्क स्टार्ट।’ एक यूजर लिखता-‘फोन का बैक कवर कट करके लगा लिया है किया?’

तो कई यूजर्स कहते नजर आए- ये कोई फैशन सेंस नहीं है। किसी ने लिका- क्या तुमने चॉपर को आंखों में लगा रखा है? वहीं करण के फैन्स उन्हें सपोर्ट करते हुए कमेंट करने लगे कि यह चश्मा उन पर जच रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह चश्मा एक दम अलग है हट कर, अच्छा लग रहा है।’ करण के एक फैन ने लिखा- ‘करण आप इसमें बहुत क्यूट लग रहे हो।’

बता दें, पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा का जन्मदिन था। ऐसे में मलाइका जब अपना जन्मदिन मना कर इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर पहुंचीं तो करण ने उनसे पूछा कि मलाइका ट्रिप पर गईं थीं। इस दौरान किसके साथ थीं।

करण ने मलाइका से ये सवाल पूछते हुए उनका वीडियो भी बनाया। बता दें, मलाइका और अर्जुन कपूर को लेकर इन दिनों खूब खबरें छाई हुई हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में करण ने बहुत ही छेड़खानी भरे अंदाज में एक्ट्रेस से ये सवाल किया। देखिए मलाइका ने करण को क्या जवाब दिया:-

शो इंडियाज गॉट टैलेंट के दौरान करण जौहर के साथ एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा

https://www.jansatta.com/entertainment/