फिल्ममेकर करण जौहर ने करीना कपूर खान के गाने पर डांस करके लोगों को हंसाकर लोटपोट कर दिया। करण का यह डांस टीवी रिएलिटी सो झलक दिखला जा 9 के प्रोमो में देखने को मिला है। झलक दिखला जा 9 जल्द ही टीवी पर ऑनएयर होना वाला है। शो निर्माता भी अपने दर्शकों के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखकर तैयारी कर रहे हैं। रिएलिटी शो के नए प्रोमो जारी हुए हैं। नए प्रोमो में में करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज और गणेश हेगड़े बतौर जज दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इन तीनों में से लोगों की वाहवाही केवल करण जौहर ही लूट पाए।
करण ने करीना कपूर खान के गाने मेरा नाम मेरी है पर डांस करके लोगों की हंसी छुड़ा दी। करण जौहर का डांस देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। एक बार आपने यह वीडियो देख लिया तो आप दोबारा से देखने से अपने आपको रोक ही नहीं सकते। इस बार करण जौहर दो नए जजों जैकलीन और गणेश के साथ झलक दिखला जा को जज करेंगे। शो 30 जुलाई से टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा।
करण जौहर का यह पहला वीडियो नहीं है, जब वे लोगों को हंसा रहे हैं। इससे पहले भी वे कई इवेंट शो, समारोह में लोगों को हंसा चुका हैं। नीचे दिए गए वीडियो में आपको करण जौहर आइटम सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई देंगे।
Read Also: Bollywood स्टार्स के बीच करण जौहर की पार्टी, किसी ने सिंगल तो कई पहुंचे कपल के साथ