करण जौहर ने अभिषेक बच्चन के एक ट्वीट पर रिप्लाई कर उन्हें कहा कि आप को इतना कुछ कैसे याद रहता है। दरअसल, ट्विटर पर @brahmatmajay नाम के यूजर ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ एक तस्वीर टैग की। तस्वीर में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नजर आ रही हैं। दोनों भाई-बहन मेहबूब स्टूडियो में खड़े हैं। इस तस्वीर को यूजर ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘आज पुराने कागजों के बीच मिला।’ इस ट्वीट को देखते ही जूनियर बच्चन ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया।
इस पर कमेंट करते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘डुप्लिकेट फिल्म के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीर, मेहबूब स्टूडियो में।’ डायरेक्टर करण जौहर ने जब यह ट्वीट और इस पर जूनियर बच्चन का रिप्लाई देखा तो उन्होंने अभिषेक बच्चन से पूछ लिया कि उन्हें इतना सब कैसे याद है। करण ने ट्विटर पर अभिषेक से पूछते हुए लिखा, ‘AB तुम्हें इतना कुछ कैसे याद है?’ इस पर अभिषेक बच्चन ने कुछ कहा नहीं, लेकिन हंस दिए…अपने कमेंट में अभिषेक ने हाहाहाह… पोस्ट कर दिया।
How do you remember these things AB!!!!!??? https://t.co/uG4vskcKXJ
— Karan Johar (@karanjohar) March 25, 2018
बता दें, अभिषेक और श्वेता की पिक्चर ट्विटर पर पोस्ट करने वाले यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में लिखा है फिल्म कम्युनिकेटर, आओ साथ चलें। अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म मनमर्जियां 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिलहाल, फिल्म से अभिषेक बच्चन का लुक सामने आया था। पोस्टर में अभिषेक बच्चन सरदार बने हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक ने पोस्टर में नीले रंग की पकड़ी और स्वेटर पहना है और वह खिड़की से झांक रहे हैं।
This is at the 1st day of Duplicate’s shooting in Mehboob studious. @karanjohar
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) March 25, 2018