अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपमकमिंग फिल्म Good Newwwz को लेकर बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और सुखबीर नजर आएंगे। 3 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर और गाना ‘सौदा सौदा खरा खरा’ रिलीज हुआ है। इस दौरान अक्षय ने अपने करिअर से जुड़ी भी बातें शेयर कीं। अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स कास्ट नहीं करते हैं। लिहाजा यही वजह है कि वह बॉलीवुड के नए-नए डायरेक्टर्स की फिल्मों में काम करते हैं।
अक्षय ने इस बारे में कहा कि, “जब बड़े लोग आपको फिल्म में न लें तो आपको अपना सफर खुद ही शुरू करना पड़ता है..जैसे कि आप किसी बड़े ओर्गेनाइजेशन में काम करना चाहते हैं लेकिन वहां आपको नहीं रखा जाता तो आप छोटे के साथ जाते हैं और वहां से लंबी छलांग लगा सकते हैं। अक्षय का कहना है कि आप केवल घर बैठकर यह नहीं सोच सकते कि इतना काबिल होने के बाद भी लोग आपको फिल्मों में क्यों नहीं ले रहे हैं।”
गुड न्यूज अभिनेता ने बताया कि राज मेहता उनके 21 वें डायरेक्टर हैं। अक्षय ने यह भी खुलासा किया है कि वह एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने तमाम डेब्यू डायरेक्टर्स के साथ काम किया। जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर्स वाला कमेंट करण जौहर को लेकर है जो कि इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। बकौल अक्षय वह एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने कई डेब्यु डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया है।
अक्षय ने आगे बताया कि बड़े फिल्ममेकर्स उनकी फिल्में जरूर प्रोड्यूस करते हैं लेकिन उन्हें डायरेक्ट नहीं करते। अक्षय बताते हैं कि अभी भी उनके पास कोई बड़े डायरेक्टर का ऑफर नहीं हैं। हालांकि बड़े प्रोड्यूसर उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं लेकिन डायरेक्ट करने में कोई रुचि नहीं लेते। उन्होंने कहा कि यह बात आप करण जौहर और आदित्य चोपड़ा से भी पूछ सकते हैं।
अक्षय कुमार से जब सवाल किया गया कि एक ऐसा समय था जब बड़े डायरेक्टर्स सिर्फ खान्स के साथ ही फिल्में बनाने में रुचि लेते थे, ”तब खिलाड़ी ने जवाब दिया कि बड़े डायरेक्टर उनके पास जाते हैं जो उन्हें डेजर्ब करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि बी-टाउन में सिर्फ खान और कपूर ही वहीं बल्कि कई लोग हैं, मुझे लगा कि मैं इस लायक नहीं तो इस चीज को मैंने अपने तरीके से कमाया” बात अगर अक्षय के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो जल्द ही वह गुड न्यूज लेकर आ रहे हैं। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा हेरा फेरी 3, लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज जैसे फिल्में भी हैं।
