पूरे उत्तर भारत में पंजाबी गानों की जबरदस्त लोकप्रियता है। पंजाब से बाहर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तरप्रदेश में भी पंजाबी गानों को खूब सुना जाता है। पंजाबी गानों के कई सिंगर और स्टार बेहद लोकप्रिय हैं। जाने-पहचाने पंजाबी गायक करण औजला का नया गाना ‘चिट्ठियां’ यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन सप्ताह पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 41 मिलियन बार देखा जा चुका है। करण औजला का यह पंजाबी गाना ‘स्पीड रिकॉर्ड्स’ पर रिलीज हुआ है।
इस गाने को लिखा भी खुद करण औजला ने ही है। इस गाने में उनके साथ तनु ग्रेवाल नजर आई हैं। 3 मिनट 53 सेकेंड का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं। यह गाना गर्लफ्रेंड और चिट्ठियों पर फरमाया है। करण औजला पंजाबी गानों के जाने-पहचाने सिंगर हैं। इससे पहले भी उनके कई गाने जबरदस्त हिट साबित हो चुके हैं। उनका अक्टूबर में आया गाना ‘अधिया’ भी जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 60 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘क्या बात है’ भी हुआ था जबरदस्त हिट: करण औजला का अगस्त में आया गाना ‘क्या बात है’ भी जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 136 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना इस साल के टॉप पंजाबी गानों में से एक है।यह गाना ‘रेहान रिकॉर्ड्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। करण औजला को असली पहचान पिछले साल आए गाने ‘चिट्टा कुर्ता’ से मिली थी। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 178 मिलियन बार देखा जा चुका है।
ट्रैफिक नियम तोड़कर भी आए थे चर्चा में: करन औजला ज्यादातर कनाडा में रहते हैं। पिछले साल नवंबर में जब करण औजला मोहाली आए थे तो उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में करण औजला और उनके समर्थक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे। ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद उनका चालान भी काटा गया था। इतना ही नहीं उनको डीएसपी ऑफिस में भी हाजिर होना पड़ा था ।
