क्या आप जानते हैं कि इन दिनों कपिल शर्मा 25 सिंतबर को रिलीज हो चुकी मूवी किस-किस को प्यार का प्रमोशन अब तक कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खास कारोबार किया था। फिर भी उन्हें रिलीजिंग के बाद आखिरकार फिल्म को प्रमोट करने की क्या नौवत आ पड़ी। चलिए हम आपको बताते हैं कि कपिल के ऐसा करने की क्या वजह है।
दरअसल, कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ रिलीज भी हो चुकी है लेकिन अब उन्हें इस मूवी के सीक्वेल में भी काम करने का मौका मिलेगा। जी हां, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के जरिए दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा को एक बार फिर से अब्बास मस्तान के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
जो कि फिल्म के निर्देशक हैं। कपिल ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं जो उन्हें अब्बास-मस्तान के साथ काम करने का दोबारा मौका मिला है क्योंकि वह उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं, ऐसे में मैं उन्हें कभी मना भला कैसे कर सकता हूं। फिल्म फिल्म के सीक्वेल के लिए एक्ट्रेस का चयन नहीं किया गया, लेकिन इतना तय है कि कपिल एक्टर जरूर होंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल मई में शुरू हो सकती है, जिसे 2016 के आखिर तक रिलीज किया जा सकता है।