स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ में वह दिल मेरा मुफ्त का गाने पर डांस कर चुकीं मरियम जकारिया के साथ डांस करते नजर आएंगे। मरियम एक इरानी-स्वीडिश एक्ट्रेस हैं। 2012 में उन्होंने करीना कपूर खान के साथ एजेंट विनोद फिल्म के गाने पर डांस किया था। मालूम हो कि फिरंगी कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले वह फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में नजर आ चुके हैं। एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मरियम ने कहा- फिल्म फिरंगी का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने अपने पसंदीदा स्टार कपिल शर्मा के साथ फिरंगी में एक स्पेशल डांस नंबर किया है। मैंने वापस शेप में आने के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे इतने शानदार गाने के साथ बॉलीवुड में वापसी करने की बहुत खुशी है।

मरियम ने बताया- मैं निर्देशक राजीव धींगरा और कपिल शर्मा की शुक्रगुजार हूं कि उन्हें मैं इस गाने के लिए सही लगी। गौरतलब है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले दिनों काफी बुरे दौर से गुजरा है। स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कपिल से झगड़े के बाद शो छोड़ कर चले गए। उनके बाद कई और कॉमेडियन्स ने शो को अलविदा कह दिया। इतना ही नहीं इस सारी ऊहापोह से शो की टीआरपी भी बहुत नीचे आ गई। शो को वापस प्रॉफिट में लाने के लिए कपिल ने जी तोड़ मेहनत की, वह अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी और द कपिल शर्मा शो दोनों के लिए एक साथ शूट कर रहे थे। हालांकि यह सब कुछ खास काम नहीं आया और बजाए किसी सुधार के कपिल की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई।

हालांकि अब ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा और इस शो के अच्छे दिन आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक जहां शो को बंद किए जाने की खबरें आ रही थीं वहीं अब इसके उलट सोनी टीवी ने कपिल शर्मा शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट री-न्यू कर लिया है। सरल भाषा में इसका मतलब यह है दि दर्शक अब पूरे एक साल तक इस शो को और देख पाएंगे और यह शो एक साल तक तो बंद नहीं होगा।