कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंग्रेजी झाड़ने वाले एक लड़के की क्लास लेते दिख रहे हैं। ‘अंग्रेजीपंती को अंगूठा’ नाम से वायरल हो रही इस वीडियो में उन लोगों को सबक सिखाया गया है जो इंग्लिश जानने के घमंड में अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी का मजाक बनाने में पीछे नहीं रहते।
इस वीडियो के जरिए कपिल शर्मा ने मैसेज दिया है कि हुनर की कोई भाषा नहीं होती। उनके मुताबिक, ‘जब हुनर चमकता है तो अंग्रेजीपंती फीकी पड़ जाती है।’ इस वीडियो के जरिए कपिल शर्मा ने लोगों को गर्व से अपनी मातृभाषा बोलने और उसे सम्मान देने के लिए प्रेरित किया है।