स्टार कॉमेडियन/एक्टर कपिल शर्मा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ के बाद अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से उनकी इस फिल्म के बारे में घोषणा नहीं हुई है लेकिन फिरंगी के बारे में बातचीत के दौरान उनकी फिल्म के निर्देशक ने यह खुलासा कर दिया। जानकारी के मुताबिक कपिल को एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला है जिसमें उन्हें एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग भी करनी होगी। कपिल को बैड मामाज़ नाम की एक कंपनी ने यह ऑफर दिया है। निर्देशक ने कहा- यह अंदर की बात है लेकिन कपिल को एक हॉलीवुड ऑफर मिला है। वे कपिल के साथ एक पूरी सीरीज बनाना चाहते हैं। फिल्म में एक हॉलीवुड और एक इंडियन स्टार होगा।

इस सीरीज का नाम हालांकि अब तक साफ नहीं है लेकिन जहां तक अनुमानों का प्रश्न है तो फिरंगी निर्देशक राजीव धिंगरा ने कहा- इसका नाम शायद कॉमेडी करी होगा। गौरतलब है कि कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसी तारीख को संजय लीला भंसाली निर्देशिक फिल्म पद्मावती रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब क्योंकि पद्मावती की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है तो उसकी जगह पर कपिल अब अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। फिल्म की कहानी और बाकी चीजों की बात करें तो कपिल शर्मा की यह दूसरी फिल्म है तो यह पहली बार होगा कि वह कोई गंभीर किरदार करते हुए नजर आएंगे। हालांकि क्योंकि कॉमेडी करना ही उनकी यूएसपी है तो कई सीन्स में कपिल कॉमेडी करते भी दिखेंगे। हालांकि कहानी की थीम जरा सीरियस ही है।

READ ALSO: छोटे पर्दे पर फिर धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में कपिल शर्मा, सामने आईं PHOTOS

kapil sharma, actor kapil sharma, comedian kapil sharma, kapil sharma tv show, kapil sharma firangi, firangi, kapil sharma movie firrangi, oye firangi, bharti singh, kiku sharda, chandan prabhakar, navjot singh siddhu, kapil sharma special one episode show, firangi promotion, jansatta