कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ऐसा कोई एपिसोड नहीं होगा जिसमें वह अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का मजाक नहीं उड़ाते हैं। कपिल के हर कॉमेडी में अर्चना पूरन सिंह पर कोई ना कोई पंच जरूर बनता है जिसपर अर्चना भी ठाहके लगा लेती हैं। रविवार को प्रसारित एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ हुआ जब कपिल बोल पड़े कि वह भी भूतों के साथ काम करते हैं। लेकिन सपना ने कॉमेडियन की इस बात को अर्चना पूरन सिंह की तरफ मोड़ दिया और इशारों इशारों में उन्हें भूत बोल दिया।

दरअसल शो के वीकेंड एपिसोड में विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत (Bhoot)’ का प्रमोशन करने पहुंचे। पूरे एपिसोड के दौरान भूतों के किस्सों कहानियों की ही चर्चाएं हो रही थीं। बीच शो सपना बने कृष्णा एंट्री लेते हैं और विकी को छेड़ते हुए कहते हैं कि आप तो नेशनल अवॉर्ड मिलते ही बदल गए हैं।

सपना के इस बात पर विकी कौशल कहते हैं कि बदल गया मतलब। सपना बने कृष्णा फिर समझाते हैं कि आप इंसानों को छोड़कर भूतों के साथ काम करने लग गए हैं। कपिल सपना को छेड़ते हुए कहते हैं कि हमें तो कोई अवॉर्ड नहीं मिला फिर भी हम भूतों के साथ काम करते हैं। सपना कपिल के इस बात पर भड़क जाती है और कपिल को खबरदार करते हुए कहती है, खबरदार जो अर्चना पूरन सिंह के बारे में एक लफ्ज बोला तो। सपना के इस बात पर कपिल सहित अर्चना पूरन सिंह और विकी कौशल भी ठहाके मारकर हंसते हैं।

विकी कौशल (Vicky Kaushal) की ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ इसी महीने 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को  भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है तो वहीं करण जौहर और शशांक खेतान ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विकी के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।