कपिल शर्मा शो पर इस वीकेंड फिल्म, ‘कूली नंबर वन’ की टीम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आ रही है। वरुण धवन, सारा अली खान, जॉनी लीवर, राजपाल यादव सहित फिल्म के सभी कलाकार शो पर आने वाले हैं जहां जबरदस्त मस्ती देखने को मिलेगी। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें कुली नंबर वन के गाने पर स्टार्स और शो के कलाकार नाचते नजर आए हैं।
वरुण धवन ने शो पर सारा अली खान के साथ काम करने का अपना एक अनुभव सुनाया। उन्होंने कहा, ‘मैं इनके साथ काम कर रहा था तो मुझे आयुष्मान (खुराना), कार्तिक (आर्यन), विक्की कौशल सबने मैसेज किया था कि सारा से बचके रहना।’ सारा ने शो पर बताया कि उन्हें मुफ्त में मिलने वाली चीजें बहुत अच्छी लगती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे मुफ्त की चीजें बहुत पसंद है। वरुण मुझे हमेशा बोलता था कि तुम इतनी जूतियों की फोटोज़ क्यों डालती हो इंस्टाग्राम पर? फिर मैं उसे टैग भी करने लगी।’
वरुण ने बताया कि जब सारा मुझे इंस्टाग्राम पर टैग करती थीं तो कोई और भी था जो गुस्सा हो जाता था। इस पर सारा कहती हैं, ‘छोड़ों न, अब कोई नहीं होगा गुस्सा।’ वरुण धवन कपिल शर्मा शो के सेट पर पानीपुरी बेचते हुए दिखे हैं।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने कॉमेडी के तड़के से मेहमानों को खूब हंसाते दिखे। सोनी टीवी ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसमें वरुण धवन अपने घर की बातें बता रहे हैं।
View this post on Instagram
वरुण कहते हैं, ‘घर में मेरी कोई इज़्ज़त नहीं है। मेरी कोई सुनता ही नहीं है, खासकर मेरा जो भाई है, वो मुझे बहुत बुरे तरीके से ट्रीट करता है। कुछ काम चल रहा है फिल्म का और अगर मैं कुछ कहता हूं तो वो नहीं सुनता।’ कपिल कहते हैं कि उनके पास डायरेक्टर वाली फीलिंग होगी न। इसपर वरुण धवन कहते हैं, ‘अरे तो मैं भी बेवकूफ थोड़ी हूं। मैंने भी तो काम किया है।’
आपको बता दें कि वरुण धवन के बड़े भाई का नाम रोहित धवन है और वो एक डायेक्टर हैं। कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड को इस वीकेंड यानि 26 और 27 दिसंबर को देखा जा सकेगा।