सोनी टीवी के चर्चित “द कपिल शर्मा शो” से सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर के शो छोड़ कर जाने की अटकलों के बीच कई तरह की खबरें आ रही हैं। इन खबरों में कलाकारों के शो छोड़ कर जाने या नहीं जाने को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच शो की टीआरपी को लेकर एक खबर यह भी है कि कपिल शर्मा शो के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े की खबरें उस वक्त आईं जब सुनील के शो में रहते हुए भी शो की टीआरपी नीचे जा रही थी। इसके बाद अचानक से कपिल और सुनील के बीच झगड़े की खबरें इंटरनेट और अखबारों में छा गईं। 11वें हफ्ते तक शो की टीआरपी इतनी थी कि शो किसी तरह सातवीं पोजीशन पर बना हुआ था।
हालांकि इसके बाद दोनों के बीच झगड़े की खबरें आईं और शो की टीआरपी और ज्यादा गर्त में चली गई। इस वक्त शो की टीआरपी के मुताबिक वह टॉप-10 शो में भी कहीं नहीं ठहरता। पहले नंबर पर कलर्स पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक नागिन का दूसरा सीजन है और दूसरे नंबर पर 7286 टीआरपी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है ने जगह बनाई है। खबरें इस तरह की भी हैं कि क्योंकि शो की टीआरपी नीचे जा रही थी इसलिए कपिल और सुनील के बीच झगड़े की खबरें प्लांट की गईं। हालांकि यह प्रयोग इस सुपरहिट शो के कलाकारों को महंगा पड़ा और शो की टीआरपी और नीचे चली गई। गौर करने की बात यह भी है कि शो के कलाकारों के बीच अंतर्कलह की खबरों के बाद से यूट्यूब पर भी एपिसोड्स पर इंप्रैशंस तो संतुलित हैं लेकिन लाइक्स की तुलना में डिसलाइक्स की संख्या तकरीबन चार गुना तक बढ़ी है।
डीएनए के मुताबिक शो में अहम भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द ही शो छोड़ कर जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि उनकी राजनीतिक पार्टी उन पर यह दबाव बना रही है कि वह शो छोड़ कर पूरा ध्यान पार्टी से जुड़े कामों पर दें। हालांकि नवजोत का कहना है कि वह दोनों काम एक साथ कर सकते हैं और उन्हें पार्टी का विधायक रहते हुए भी शो करने में कोई दिक्कत नहीं है। इस तरह से कुल मिलाकर अब शो के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा हो गया है। अब देखना यह होगा कि क्या नवजोत और शो के कलाकार शो पर रुकते हैं या किसी और टीवी चैनल का रुख करते हैं।