लॉकडाउन में इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में समय काट रहे हैं। हालांकि उन्होंने यहां रहते हुए कई वीडियो और गाने शूट कर डाले जिसे उनके फैंस का काफी प्यार मिला। इस बीच सलमान खान का एक पुरान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने स्कूल के दिनों का किस्सा शेयर करते नजर आ रहे हैं। और यह किस्सा उनको मिली एक सजा से जुड़ा हुआ है।

दरअसल यह वीडियो ‘द कपिल शर्मा शो’ का है जब सलमान खान कटरीना कैफ के साथ अपनी फिल्म ‘भारत’ का प्रोमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान एक ऐसे किस्से का जिक्र करते हैं जब उनकी जगह उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) ने उनकी सजा को पूरा किया था। शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते हैं कि सुना है कि स्कूल में आपकी जगह सलीम साहब के सजा मिली थी?

कपिल के इस सवाल पर सलमान खान उस घटना को याद करते हुए कहते हैं कि ‘हां, बहुत कमाल का था वह। ऐसा हुआ था कि मैं चौथी क्लास में था। उस समय मुझे सजा मिलती रहती थी। पीठ पर डंडे के निशान भी खूब पड़ते थे। एक बार मुझे प्रिंसिपल ने क्लास के बाहर खड़े रहने की सजा दी थी। मेरे पिता काम से लौट रहे थे तो उन्होंने मुझे बाहर देखा। उन्होंने मुझसे इसका कारण पूछा तो मैंने कहा पता नहीं। प्रिंसिपल सर ने यहां खड़े होने के लिए कहा है।’

सलमान खान आगे बताते हैं कि मेरे पिता ने फिर प्रिंसिपल ने पूछा कि मुझे बाहर क्यों खड़ा कर रखा है। तो उन्होंने बताया कि स्कूल की फीस नहीं भरने की वजह से ये सजा मिली है। मेरे पिता ने कहा कि मैं आपकी फीस दे दूंगा, लेकिन फीस के लिए सजा देनी ही है तो मुझे दीजिए। सलमान को क्लास में भेज दीजिए। सलमान खान ने बताया कि मुझे भेजकर वह दोपहर के बाद से पढ़ाई खत्म होने तक वह पोल के साथ खड़े रहे।

बता दें, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई। हाल ही में सलमान खान और जैकलीन पर फिल्माया गया तेरे बिना सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसे सलमान ने अपने फार्महाउस पर ही शूट किया था।