Kapil Sharma Show producer Salman Khan to Kapil Sharma: छोटे परदे का मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने कपिल को काफी सख्त निर्देश दिया है। शो की टीआरपी और लोगों द्वारा मिल रही सराहना के बाद सलमान ने कपिल को ऐसी नसीहतें दी हैं कि वह अब ऐसा कुछ ना करें जो फिर से वह विवादों में आ जाएं। आईबी टाइम्स के मुताबिक सोनी टीवी पर वीकेंड में प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने कपिल से कहा है कि , शो बहुत अच्छा कर रहा है. इसे बहुत अच्छी टीआरपी मिल रही है। सलमान ने कपिल शर्मा को साफ कहा है कि अब पहले जैसी कोई बेवकूफी नहीं करें। जाहिर है कि कपिल सलमान खान जैसा प्रोड्यूसर नहीं खोना चाहेंगे।
मालूम हो कि कपिल भी इस समय काफी सहज और शांत रहते हैं। कपिल के करियर में वह दौर भी आया जब वह काफी विवादों में आ गए थे। इस कारण उनके निजी संबंधों और शो पर काफी निगेटिव प्रभाव पड़ा था। इन सबसे उबारने का काम सलमान खान ने ही किया। बंद हो चुके शो को सलमान खान ने फिर से शुरू कराने में काफी मदद की। यही कारण है कि सलमान खान नहीं चाहते कि कपिल फिर से कोई विवाद पैदा करें और शो को नुकसान उठाने पड़े।
रिपोर्ट के मुताबिक जब कपिल शर्मा से पूछा गया कि क्या सुनील ग्रोवर के दोबारा उनके शो पर वापसी करने की कोई भी उम्मीद है तो जवाब नाकारात्मक था। बता दें कपिल का सुनील ग्रोवर के साथ काफी विवाद हो गया था जिसके बाद सुनील शो को छोड़ दिया। शो में उनके किरदार डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू को काफी लोकप्रियता मिली थी। इसी विवाद के बाद कपिल की काफी भद्द पिटी थी। इसके साथ ही वह एक बार फोन पर अश्लील भाषा के साथ एक पत्रकार को गाली देने के लिए भी खबरों में थे।फिलहाल शो काफी अच्छा चल रहा है। सुनील के जाने के बाद कृष्णा अभिषेक की वापसी सपना के रूप में हुई जिसको लोग काफी पसंद करते हैं।