‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर बीआर चोपड़ा की महाभारत के कलाकारों में हुई शुरू हुई जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब मुकेश खन्ना की आलोचना को लेकर महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने गजेंद्र चौहान को लताड़ा है। नीतीश भारद्वाज ने महाभारत के अपने साथी गजेंद्र चौहान से असली जीवन में भी युधिष्ठिर जैसा व्यवहार करने को कहा है। ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत करते हुए नीतीश भारद्वाज ने गजेंद्र चौहान और मुकेश खन्ना के बीच चल रही जुबानी जंग पर बात की। नीतीश भारद्वाज ने कहा कि वो और महाभारत के उनके अन्य साथी गजेंद्र चौहान के मुकेश खन्ना पर दिए गए बयान से नाखुश हैं।

मुकेश खन्ना को गजेंद्र चौहान द्वारा फ्लॉप एक्टर कहे जाने पर नीतीश भारद्वाज ने कहा – ‘किसी के परफॉर्मेंस और करियर पर टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है। हमने गजेंद्र चौहान की फ़िल्में देखीं, उनकी राजनीति और FTII के चेयरमैन के रूप में भी उन्हें देखा है। मुकेश खन्ना पर इस तरह के कमेंट करके गजेंद्र चौहान सिर्फ अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं।’

मुकेश खन्ना के ‘द कपिल शर्मा शो’ पर टिप्पणी करने पर नीतीश भारद्वाज ने कहा, ‘सभी व्यक्तियों को अपने विचार प्रकट करने का अधिकार है। अगर मुकेश खन्ना को ‘द कपिल शर्मा शो’ में कुछ अच्छा नहीं लगा तो वो बोलने के लिए स्वतंत्र हैं। इस पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार कपिल शर्मा और उनकी टीम को है। मुझे समझ नहीं आ रहा कपिल शर्मा की जगह गजेन्द्र चौहान शो को क्यों डिफेंड कर रहे हैं।’

दरअसल कुछ दिन पहले महाभारत के कई स्टार ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। इनमें नीतीश भारद्वाज, गूफी पेंटल, गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर और फ़िरोज़ खान शामिल थे। जब महाभारत के भीष्म पितामह यानि मुकेश खन्ना नही पहुंचे शो में तब दर्शकों ने उनसे सवाल किए जिसके जवाब में मुकेश खन्ना का कहना था कि वो कपिल शर्मा शो जैसे वाहियात शो में नहीं जाना चाहते। मुकेश खन्ना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को फूहड़ता से भरा हुआ और डबल मीनिंग जोक्स से भरपूर बताया था। इस कमेंट के बाद गजेंद्र चौहान ने कहा था कि मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो अंगूरों को खट्टे बता रहे हैं।

वहीं अब गजेन्द्र चौहान ने जनसत्ता डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि मुकेश खन्ना लोगों पर उंगली उठाकर पब्लिसिटी हासिल करना चाहते हैं। बातचीत में उन्होंने मुकेश खन्ना पर यह आरोप लगाया कि जब वो FTII के चेयरमैन थे तब मुकेश खन्ना ने उन्हें दो बार फ़ोन कर एक कपिल धारावाहिक पास कराने की सिफारिश की थी। गजेन्द्र चौहान का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का पक्षपात करने से इंकार कर दिया था।