मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान के बीच कपिल शर्मा शो को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गजेंद्र चौहान को घमंडी और अज्ञानी बताया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, ‘ गजेंद्र चौहान ने कहा है कि मुकेश खन्ना को यह ऐतराज़ है कि शो में मर्द औरतों के कपड़े पहनकर नाचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश खन्ना ने अर्जुन के कपड़े पहनकर नाचने पर महाभारत क्यों नहीं छोड़ा। मुझे हंसी आ रही है ये आर्गुमेंट सुनकर। वो भी हमारे फैमिली के एक किरदार थे और अपने आपको धर्मराज कहते थे, हमेशा सत्य बोलने वाले कहते थे।’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा है कि गजेंद्र चौहान को महाभारत का ज्ञान कम हो गया है। उनके फिल्मों के स्तर को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा है। मुकेश खन्ना ने कहा, ‘ महाभारत के बाद आजतक गंगा नदी में बहुत पानी बह चुका है। उन्होंने बहुत सारी वाहियात फिल्में भी की है। अर्जुन का नाचना और इस शो में नाचने की तुलना कर रहे हैं। वो योद्धा थे, उन्हें शाप था, उन्होंने एक साल के अज्ञातवास में डांस भी किया था तो कत्थक नृत्य था और वो राजकुमारी उत्तरा को सिखाते थे। उन्होंने कभी शो में की जाने वाली अश्लील हरकतें नहीं की थी।’

कपिल शर्मा शो पर भड़कते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘इस तरह के शो में इस तरह की हरकतें होती हैं, वो डांस कतई नहीं है। बड़े – बड़े फिल्मस्टार आते हैं, क्रिकेटर आते हैं और ये उनके साथ अजीब हरकतें करते हैं, आप हंसते हैं उसके ऊपर? मुझे उस पर ऐतराज़ है, मुझे इनकी अज्ञानता पर ऐतराज़ है।’ गजेंद्र चौहान के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन बनाए जाने पर छात्रों द्वारा हुए विरोध की भी मुकेश खन्ना ने बात उठाई। उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि इसलिए शायद FTII के चेयरमैन बनने पर भी छात्रों ने उनका विरोध भी किया था कि ये इस तरह की फिल्में कर चुके हैं, हमें ऐसा चेयरमैन नहीं चाहिए। और मुझे याद है कि मैंने उनका सपोर्ट भी किया था।’

मुकेश खन्ना का कहना है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने कभी उनका सपोर्ट किया था। गजेंद्र चौहान के अंगूर वाले बयान पर मुकेश खन्ना ने कहा, ‘आप जैसे लोग नहीं डिसाइड करेंगे कि मुझे क्या देखना है। आपलोगो को बुलाया जाता है, तो लगता है कि अंगूर मिल रहा है, मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो अंगूर खट्टे हो गए? मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मुकेश खन्ना को बुलाया गया या नहीं। मुझे ये मालूम है कि मैं वहां नहीं जाना चाहता था।’

आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो पर कुछ दिनों पहले महाभारत के कुछ कलाकार गए थे। लेकिन भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना शो पर नहीं गए तो दर्शकों ने उनसे इसका कारण पूछा था। उन्होंने शो को वाहियात बताते हुए कहा था कि उन्हें बुलाया गया था लेकिन वो ऐसे शो में नहीं जाएंगे जहां मर्द औरतों के कपड़े पहनकर नाचते हैं। उनके इस बयान पर महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभा चुके गजेंद्र चौहान ने कहा था कि मुकेश खन्ना को अंगूर खाने को नहीं मिले इसलिए वो अंगूर को खट्टा कह रहे हैं।