महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना और युधिष्ठिर का रोल करने वाले गजेंद्र चौहान के बीच जारी जुबानी जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। मुकेश खन्ना ने एक बार फिर गजेंद्र चौहान पर जमकर निशाना साधा है। अपने इंस्टाग्राम पर महाभारत की एक तस्वीर साझा करते हुए मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान को लताड़ लगाई और उन्हें चापलूस बताया है। मुकेश खन्ना ने लिखा है, ‘कलयुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए। द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे, धर्म का साथ देते थे। आज का धर्म राज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें करता है। अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है। फिल्मी डायलॉग बोलता है कि जो लोग शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।’

उन्होंने गजेंद्र चौहान की कही गई बातों पर तंज़ कसते हुए लिखा, ‘पहले राजकुमार जैसी डायलॉग डिलीवरी बनाओ फिर उनके डायलॉग बोलो।’ गजेंद्र चौहान के अंगूर वाले बयान पर एक बार फिर से मुकेश खन्ना ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो उसे खट्टा कह रहे हैं, लगता है उन्हें अंगूर पसंद है, इसलिए अंगूर मिलने पर वो अति प्रसन्न हो गए।’

मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान के एक बयान पर भी उनकी खिल्ली उड़ाई, उन्होंने लिखा, ‘जिस FTII के तुम स्टूडेंट थे उसका मैं चेयरमैन रह चुका हूं। वाह रे चेयरमैन!’ गजेंद्र चौहान के FTII के चेयरमैन बनने पर हुए विवाद को मुकेश खन्ना ने एक बार फिर याद करते हुए उन पर हमला बोला, ‘कैसे चेयरमैन बने? कुर्सी पकड़ कर बैठ गए, इसका दर्शन पूरा जग टीवी पर कर चुका है। एक बार उन्होंने मुझसे कहा था मुकेश मेरे घर के बाहर आठ दस ओबी वैन खड़े रहते हैं, इंटरव्यू लेने। कुछ लोग बदनामी को भी नाम मानते हैं। कसूर आज की राजनीति का है, जिसमें घुसने का ये असफल प्रयत्न कर चुके हैं।’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘आज की राजनीति हस्तिनापुर की राजनीति नहीं रही। आज चापलूसी चलती है। एक ऐसे फ़ूहड़ शो की जो कि मुझे हैरानी है, इनका भी नहीं है, यहां सिर्फ एक पैसेंजर बनकर आए थे। अंगूर पाकर धन्य हो गए और लगे चापलूसी करने शो के प्रोड्यूसर्स की ताकि फ्यूचर में उन्हें फिल्मों में काम मिले।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ वैसे ये इनकी फितरत है। महाभारत की यूनिट जानती है कि कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे। अधर्मराज जी (गजेंद्र चौहान) ये सच है जितनी महाभारत मैंने पढ़ी थी, पूरी यूनिट ने नहीं पढ़ी होगी।’ अपने पोस्ट के अंत में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘अधर्मराज जी, मत कहो कि तुम एक्टर थे, मैं भी एक्टर था। जी नहीं, तुम गजेंद्र चौहान थे, मैं मुकेश खन्ना था।’

कपिल के शो में जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद: आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब महाभारत के कुछ कलाकार कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। भीष्म पितामह यानि मुकेश खन्ना नहीं पहुंचे तो लोगों ने उनसे न जाने का कारण पूछा था। इसपर उन्होंने शो को वाहियात बताया था और कहा था कि ऐसे शो में वो नहीं जाएंगे जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं। उनके इस बयान पर गजेंद्र चौहान, जो कि कपिल शर्मा शो में गए थे, का कहना था कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। अंगूर नहीं मिले उन्हें तो वे अंगूर को खट्टा कहने लगे। इससे पहले भी मुकेश खन्ना ने एक पोस्ट कर गजेंद्र चौहान को घमंडी और अज्ञानी बताया था।