कपिल शर्मा शो कॉमेडी जगत का जाना – माना शो है और इसकी लोकप्रियता हर उम्र वर्ग के लोगों में है। इस शो पर सेलिब्रिटीज़ अपने शो और फिल्मों के प्रोमोशन के लिए अक्सर जाते हैं। इसी साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर मलाइका अरोड़ा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लेविस अपने शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को प्रोमोट करने पहुंचे थे। शो पर बातचीत के दौरान मलाइका ने बताया कि वो एक टीचर बनना चाहती थीं।
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने मलाइका से कहा, ‘हमने किसी इंटरव्यू में देखा था कि मलाइका न तो डांसर बनना चाहती थीं न ही एक्टर बनना चाहती थीं। ये एक टीचर बनना चाहती थीं। क्या ये बात सही है मलाइका?’ मलाइका के हां कहने पर कपिल उनसे पूछते हैं, ‘कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाती अगर आप टीचर होती तो?’ मलाइका का जवाब होता है, ‘साइकोलॉजी।’
कपिल उनसे पूछते हैं, ‘आप ऐसे किसी से बात करती हैं तो क्या उस आदमी की साइकोलॉजी पकड़ लेती हैं?’ मलाइका जवाब देती हैं, ‘मतलब मुझे पता चलता है कि दिमाग में क्या चल रहा है।’ कपिल झट से पूछते हैं कि बताओ मेरे दिमाग में क्या चल रहा है अभी? इस पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह जवाब देती हैं, ‘वो ही चलता है जो शादीशुदा इंसान के दिमाग में नहीं चलनी चाहिए।’
शो पर इंडियाज बेस्ट डांसर की होस्ट भारती सिंह भी पहुंची थी। उनसे जब पूछा गया कि क्या आप शो अकेली होस्ट कर रही हैं तो उनका जवाब था, ‘नहीं नहीं, मेरे पति भी होस्ट कर रहे हैं हर्ष। जैसे पेमेंट के साथ जीएसटी आती है, सब्ज़ी के साथ धनिया आता है वैसे भारती के साथ हर्ष भी आता है।’ भारती ने शो पर हंसी के अंदाज़ में कहा, ‘मैं एक गुजराती फैमिली में गई हूं शादी करके। कहते हैं वो लोग बड़े कंजूस होते हैं और ये सच बात है। जैसे ही मैं गोवा से वापस आई तो मटका रखा था कि बहू चावल गिराकर अंदर जाती है। मेरी सास ने कान में आकर बोला, धीरे से गिराना, रात को इसी की दाल खिचड़ी बनानी है।’
कपिल भारती से कहते हैं, ‘भारती एक बात बताओ, इस शो में मलाइका भी जज हैं तो उनकी फिटनेस को देखकर कॉम्प्लेक्स नहीं होता आपको?’ भारती कहती हैं, ‘आया था कॉम्प्लेक्स, फिर मैंने साथ वाली कुर्सी पर गीता जी को देखा तो कॉन्फिडेंस आ गया मुझे। गीता मां (गीता कपूर) जब कॉमेंट्स देती हैं और उनकी खांसी आ जाती है तो उनके साथ वाले अपनी कुर्सी पर बैठे – बैठे उछल जाते हैं। एक बार तो तबियत खराब थी इनकी, इतनी ज़ोर से खांसी कि मलाइका मैम सीधे टैरेस पर पहुंच गईं।’