Kapil Sharma Show पर इस वीकेंड बड़ा दीवाली धमाका होने वाला है। डांस के किंग गोविंदा इस बार कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं। सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें गोविंदा कपिल शर्मा और शो के बाकी कलाकारों के साथ मस्ती- मजाक और अपने अंदाज में डांस करते नज़र आ रहे हैं। सोनी टीवी ने प्रोमो जारी करते हुए लिखा, ‘जब बॉलीवुड का हीरो नंबर 1 गोविंदा आएंगे कपिल के घर तो सबके घरों में होगा लाफ्टर ही लाफ्टर।’

गोविंदा की शो में एंट्री उनके फेमस गाने ‘किसी डिस्को में जाएं’ के साथ होती है और वो कपिल के साथ अपने स्टाइल में डांस करते हैं। कपिल उनकी तारीफ में उनके ही एक गाने के अंदाज़ में उनका स्वागत करते हैं, ‘आज लाइटों से हमारा सेट उतना चमक नहीं रहा जितना चमकता है, आपके आ जाने से! आपके आ जाने से हर किसी के अंदर खुशी आती है आप हैं ही ऐसे।’

गोविंदा कपिल की खिंचाई करने के अंदाज़ में कहते हैं, ‘कपिल की तरफ से काफी समय बात ऐसा हुआ कि बहुत ज़्यादा तारीफ़ आई और आज पहली बार ऐसा हुआ कि ये तारीफ़ दिल से निकली। लडकियां आती हैं जब यहां पर तो ऐसी दिल से तारीफ़ निकलती है, मुझे तो लगता है, लडकियां आती हैं तो इसका दिमाग बंद हो जाता है।’ शो की जज अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि आपने बिल्कुल सही बोला।

गोविंदा अपनी फिल्मों में अलग – अलग अंदाज़ में हंसते हैं। इसी पर कपिल शर्मा ने सवाल पूछा, ‘गोविंदा जी अपनी हर फिल्म में जब भी हंसे हैं तो हंसी हमेशा ही अलग हुई है, ये कहा से आता है आपके दिमाग में?’ गोविंदा ने जवाब दिया, ‘लोकल ट्रेन में आप धक्के खाइए, सब समझ में आ जाएगा। एक ऐसे शख़्स मिले थे, उस आदमी की हंसी टहलने चली जाती थी और घूम फिर कर आती थी।’ गोविंदा ने उस अंदाज़ में हंसकर दिखाया तो सबकी हंसी छूट गई।

 

कीकू शारदा गोविंदा से कहते हैं, ‘आप आते हैं तो अंदर से डांस का उबाल आता है।’ कपिल उन्हें कहते हैं कि एसीडिटी होगी तुम्हें। कीकू आगे कहते हैं कि गोविंदा सर आपके आने से ठुमके कैसे बाहर निकल जाते हैं, पता ही नहीं चलता। गोविंदा कहते हैं, ‘ठुमके तो ऐसे कह रहा जैसे गैस निकलती हो।’ शो की कलाकार सुमोना चक्रवर्ती गोविंदा से कहती हैं, ‘सर आपकी फिल्म है न, हसीना मान जाएगी, उसमें आप जैसे करिश्मा जी के पीछे पड़े थे। वैसे न कुछ लड़के मेरे पीछे पड़ जाते हैं क्या करूं? कैसे इसका हल निकालूं?’

कपिल शर्मा कहते हैं, ‘तुम्हारा नंबर इसलिए मांगते हैं क्योंकि तुम घरों में ब्रेड और अंडे सप्लाई करती हो।’ शो के कलाकार चंदन प्रभाकर हंसने लगते हैं तो सुमोना उनसे चिढ़ जाती हैं, जिसपर वो सुमोना से कहते हैं, ‘तुम गुस्सा क्यों कर रही हो? मैं तो थोड़ा सा कपिल को सपोर्ट कर रहा था क्योंकि आर्टिस्ट को पुश करो तो वो थोड़ा और अच्छा करता है। उसे पुश करके अमृतसर से बॉम्बे ले आया मैं। आज लड़के का अपना शो चल रहा है।’ गोविंदा कहते हैं कि भले तुम्हें काम दे या न दे तुम्हारे भांजे को ज़रूर काम देगा।