Kapil Sharma: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की भूरी को हर कोई पहचानता होगा। उनके असल नाम से कोई वाकिफ हो ना हो लेकिन इस कॉमेडी शो की कैरेक्टर भूरी (Bhuri) अपने उपर बने पंचेज से लोगों की नजरों में रहती ही हैं। लोगों को हंसाने वाली यह एक्ट्रेस अपने प्रोफेशन को लेकर कई दर्द छुपा रखे हैं जिसका जिक्र हिंदुस्तान टाइम्स में किया है। उनका कहना है कि कपिल शर्मा में 5 मिनट के स्लॉट के आलावा उनके पास कोई काम ही नहीं है।
सुमोना ने अपने इंटरव्यू में कई सारी ऐसी बातों का जिक्र किया है जिससे उनके काम ना मिलने की वजहें हो सकती हैं। सुमोना ने कहा- मैं कई पार्टियों में शामिल नहीं होती हूं। जब भी शूटिंग खत्म होती है तो करीबी दोस्तों से मिलती हूं या फिर घर चली जाती हूं। फिर दोस्तों के साथ वक्त बिताती हूं। आगे उन्होंने कहा- कई लोग तो मेरी मौजूदगी को भी भूल गए हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर को जारी रखना है तो अपनी मौजूदगी बनाए रखनी बहुत जरूरी है।
सुमोना मानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में उनको लेकर कई गलतफहमियां हैं। और इसको लेकर वह काफी चिंतित रहती हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा-लोगों को लगता है कि मैं घमंडी हूं और ज्यादा मेहनताना मांगती हूं। लेकिन यह सही नहीं है। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि एक्ट्रेस होने के नाते मैं वही मांगती हूं, जिसकी हकदार हूं।
मोलभाव के बावजूद नहीं मिल रहे कामः
ऐसा भी नहीं है कि सुमोना सभी प्रोजेक्ट को लेकर एक ही तरह से ट्रीट करती हैं। उन्होंने कहा है कि अच्छे प्रोजेक्ट के लिए मोलभाव भी कर लेती हूं। मेरे पीआर स्किल्स उस लेवल के नहीं हैं। यह बात मुझे देर से समझ आई। अब मैं बेहतर अप्रोच बनाने की कोशिश कर रही हूं। लोगों से मुलाकात कर, यहां तक कि उन्हें कॉल और मैसेज कर काम मांग रही हूं।
मेहनत की सबकुछ नहींः
सुमोना काम मांगने को शर्मा की बात नहीं मानती हैं। और इसके लिए मेहनत को ही सबकुछ नहीं मानती। उन्होंने कहा- मुझे काम मांगने में कोई शर्म नहीं है। अब तक इस धारणा को मानती थीं कि अपने आपको काम के दम पर साबित करो, बाकी सब अपनी जगह है। लेकिन हकीकत यह कि सिर्फ कड़ी मेहनत ही सबकुछ नहीं होती।