कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा शाहरुख खान, अर्जुन कपूर और अजय देवगन सरीखे बड़े स्टार्स के साथ शो की शूटिंग रद्द किए जाने के बाद अब फाइनली शो ही बंद हो गया है। जी हां, कपिल शर्मा शो कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर गया है और फिर यह एक बिलकुल नए अवतार में वापसी करेगा। कपिल शर्मा ने कभी तबीयत खराब होने के चलते तो कभी शूटिंग कैंसिल करी तो कभी अपनी नींद के चलते सेलेब्रिटी को इंतिजार कराया। इस बीच कपिल के स्ट्रेस में जाने और उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें खूब आईं। उनके शो पर बुआ जी का रोल करने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कहा कपिल के शो पर 5 शूट कैंसिल हो चुके हैं। शो को कामयाब बनाने में कास्ट का बड़ा योगदान था। मुझे बेहद दुख होता है कि आज वह ऐसे दौर से गुजर रहे हैं।
उपासना ने कहा कि सभी के शो छोड़ कर चले जाने से कपिल बेहद अकेला पड़ गया है। जिसके चलते कपिल के ऊपर दबाव काफी ज्यादा हो गया है। इतना ही नहीं उपासना ने तो यहां तक कहा कि वह शो के अस्तित्व को लेकर चिंता में हैं। क्योंकि उपासना कपिल का शो छोड़ कर कृष्णा अभिषेक के शो पर आ गई थीं तो इस बारे में कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कपिल के शो पर उनका किरदार कुछ खास मजेदार नहीं था। उन्होंने कहा कि मैंने कपिल के शो से कृष्णा के शो पर आने का फैसला किया क्योंकि मेरे लिए शो का मजेदार होना जरूरी था। उपासना ने कहा कि मैं कपिल के शो पर एक ही जैसी लाइन्स के साथ परफॉर्म करके ऊब चुकी थी।
शो हाल ही में ऑफ एयर हो गया है और इसके बाद शो का हिस्सा रहे चंदन प्रभाकर ने ट्वीट किया- फुल स्टॉप के बाद हमेशा एक नई लाइन शुरू होती है। और कपिल तुम एक फ्रेश लाइन खींचने के लिए तैयार रहे। ढेर सारी शुभकामनाएं। जल्द ही ठीक हो जाओ। मालूम हो कि कपिल के शो के साथ सोनी टीवी ने 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था यानि अब यह शो 1 साल तक और टीवी पर प्रसारित होता रहेगा।