इसी साल की शुरुआत में कपिल शर्मा की व्हीलचेयर पर बैठे हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे जिसे लेकर लोगों के कई तरह के कयास लगाए थे। उसी वक़्त उनका शो ‘The Kapil Sharma Show’ बंद हुआ और उसे शुरू होने में काफी वक़्त लग गया जिसे लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। कपिल शर्मा ने अपने फैंस को बताया था कि उनकी पीठ में इंजरी है और इसी कारण शो देर से शुरू होगा।

अब कपिल शर्मा ने अपने इंजरी पर खुलकर बात की है और बताया है कि रीढ़ की हड्डी में इंजरी के कारण उन्हें बेड पर रहना पड़ा और शो भी बंद करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कपिल शर्मा कह रहे हैं, ‘मुझे 2015 में पहली बार ये हुआ था और पहली बार हुआ था तो मुझे इतनी जानकारी थी नहीं। मैं यूएस गया हुआ था और मुझे बहुत दर्द हो रहा था तब किसी डॉक्टर ने मुझे एपीड्यूरल दिया। मुझे दर्द से आराम तो मिला लेकिन प्रॉब्लम वैसी ही रही।’

कपिल शर्मा ने आगे कहा, ‘उसके बाद वापस मुझे इस साल जनवरी में दर्द हुआ। मेरी बड़ी सारी चीजें धरी की धरी रह गईं। इंजरी के कारण मेरा शो ऑफ एयर करना पड़ा। एक तो आपके बर्ताव में बदलाव आ जाता है, खीझ आने लगती है क्योंकि आप लाचार महसूस करते हो। आप बेड से उठ नहीं पा रहे हो और ऊपर से आपको ये बोल दिया जाता है कि लेटे लेटे वजन बढ़ जाएगा तो आप लिक्विड डाइट पर आ जाओ। एक तो आदमी पहले से ही दर्द में हो ऊपर से कोई सलाद खाने को दे तो दर्द दुगुना हो जाता है। तो बहुत सारी चीजें मैंने झेली हैं।’

कपिल शर्मा ने बताया कि दर्द पहले उनके पैर में हुआ था तो उन्होंने समझा दौड़ने के वजह से वो दर्द हो सकता है। वो बोले, ‘मुझे अब ये बात समझ आई है। पहले दो-तीन बार दर्द हुआ था, मुझे अब लगता है कि शरीर आपको कई बार संकेत देता है। साइटिका का दर्द पहले पैर में आता है धीरे धीरे…छोटा छोटा संकेत मिलता है। मुझे लगता था कि मैं दौड़ता हूं उसकी वजह से दर्द होता है लेकिन शरीर आपको संकेत देता है। इसलिए अगर आपको पैर में कहीं दर्द हो या कमर में दर्द हो तो जरूर डॉक्टर से मिलें।’

कपिल शर्मा ने इसी साल फरवरी में कहा था कि उन्हें जिम में इंजरी हो गई है। उन्होंने कहा था, ‘मैं ठीक हूं, बस जिम में पीठ में थोड़ी इंजरी हो गई है, कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा।’