पिछले काफी समय से गलत कारणों की वजह से कपिल शर्मा सुर्खियों में छाए हुए हैं। सुनील ग्रोवर और बाकी के साथियों के साथ फ्लाइट में हुए झगड़ों के बाद, शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल के साथ शो की शूटिंग कैंसिल करने की वजह से कॉमेडियन खबरों में बने हुए हैं। अब उनसे नवजोत सिंह सिद्धू के नाराज होने की खबरें सामने आ रही हैं। यह बात सभी को पता है कि सिद्धू कपिल के शो का अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन लगता है कि इस दोस्ती को भी किसी की नजर लग गई है। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार सिंह शर्मा द्वारा लिए गए एक फैसले की वजह से काफी नाराज हो गए हैं।

जब कपिल ने फाइनली अर्जुन रामपाल के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म डैडी के लिए शूटिंग की तो सिद्धू इस एपिसोड में शामिल नहीं हो पाए। खराब तबियत की वजह से नवजोत शूटिंग के लिए नहीं पहुंच सके थे। जिसके बाद कपिल ने उनकी जगह शाम के लिए एक स्पेशल गेस्ट अर्चना पूरण सिंह को बुला लिया। जी हां आपने सही पढ़ा। कपिल ने अर्चना से सिद्धू की जगह को भरने के लिए कहा है। जिसकी वजह से नवजोत अपने दोस्त शर्मा से नाराज हो गए हैं। इसी रिपोर्ट के अनुसार अर्चना और नवजोत एक दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। इस मामले पर सिद्धू ने कपिल को फोन करके काफी कुछ सुनाया। हालांकि इस मामले पर अभी तक दोनों ने किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है।

हाल ही में कामेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का टेलीविजन चैनल ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ के साथ करार एक साल के लिए बढ़ गया है। सोमवार को इसकी घोषणा की गई। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर के शो से हटने के बाद इसकी रेटिंग गिर रही है।

कपिल ने शो के करार को एक साल बढ़ाए जाने पर खुशी जताते हुए अपने एक बयान में कहा, “मैं इतने साल में दर्शकों की ओर से दिखाए गए प्यार और समर्थन से बेहद खुश हूं। ये भरोसा और साथ ही हमें अपने काम को जारी रखने और लोगों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए प्रेरित करता है।”

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I