कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के अपने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में रहते हैं। शो का चौथा सीजन चल रहा है। पहले एपिसोड में जहां प्रियंका चोपड़ा आई थीं, वहीं लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरी, मैं तेरी तू मेरा’ का प्रमोशन करते नजर आए।

शो की शुरुआत में वे दर्शकों के साथ बातचीत करते हैं और उन्हें मजाकिया अंदाज में टोकते हैं। वे दर्शकों से कहते हैं: ‘मुजरा देखने आए हो? मैं डांस करूं’? काम चल रहा है। मार्केट में हिसाब देना होता है नेटफ्लिक्स को एक-एक मिनट का। देखो मैसेज आ रहा है।”

कपिल ने इनडायरेक्टली बताया कि उनपर ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रेशर रहता है और उन्हें हिसाब देना होता है।

कौन है करीना कुबिलियूट? कार्तिक आर्यन संग नाम जुड़ने के बाद मिस्ट्री गर्ल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं उनकी…

बात करें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत से भी कम प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन सोमवार को सिर्फ 3 लाख रुपये की कमाई की। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने भारत में कुछ 32 करोड़ का बिजनेस किया है जो कि कार्तिक की पिछली फिल्मों के मुकाबले बहुत कम है।