हास्य कलाकार कपिल शर्मा के बॉलीवुड में करियर की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’’ इस साल 25 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया है।
आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में चार महिलाएं मुख्य किरदार में हैं, जिसमें मंजरी फड़नीस, अमृता पुरी, सिमरन कौर मुंडी, एल्ली अव्राम और साई लोकुर शामिल हैं।
34 वर्षीय अभिनेता के ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सह अभिनेता सुनील ग्रोवर ने ट्वीटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान किया और उन्हें बधाई दी।
The flag bearer of Indian standup comedy @KapilSharmaK9 now coming up with his first hindi film #KisKiskoPyaarKaroon 25th Sep #proudmoment 🎉
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) June 20, 2015
ग्रोवर ने ट्वीट किया कि भारतीय ‘स्टैंपअप’ कॉमेडी दिग्गज कपिल शर्मा अब अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के साथ आ रहे हैं और यह 25 सितंबर को रिलीज होगी।
फिल्म में अरबाज खान, वरूण, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना, मनोज जोशी, चार्ली और जैमी लीवर हैं। इस फिल्म के निर्माता, अब्बास-मस्तान, रत्न जैन, गणेश जैन हैं।