कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो के नए सीजन ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में हैं। करीब एक साल के बाद छोटे पर्दे पर कमबैक करने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर से मुश्किलों में पड़ते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा शो की स्क्रिप्ट में स्वतंत्रता पाकर खुद मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल शो के दौरान एक लड़की पर किया गया कमेंट कपिल शर्मा पर भारी पड़ गया है। कपिल शर्मा के कमेंट से नाराज क्रू मेंबर्स ने शो के निर्माता सलमान खान से शिकायत की है।

दरअसल आडियंस में मौजूद एक लड़की से कपिल ने कहा, ”अगर पापा साथ में नहीं आए होते, तो मैं और बातें करता।” कपिल के इस कमेंट को लेकर शो की क्रू मेंबर्स ने नाराजगी जाहिर की है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन लोगों ने सलमान खान से भी कपिल शर्मा की शिकायत की है कि कॉमेडियन स्क्रिप्ट से किसी को नीचा न दिखाएं और न ही ऐसे कमेंट करें जो मुसीबत में डालें। कपिल शर्मा के पिछले सीजन ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को दर्शकों ने नकार दिया था। लेकिन शो का दूसरा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, यही कारण है कि शो ने टीआरपी चार्ट में भी धूम मचा दी है। बीएआरसी इंडिया के मुताबिक, कपिल के शो को 9.1 मिलियन इम्प्रेशन्स मिले हैं जो कि ओपनिंग रेटिंग से 1 मिलियन ज्यादा हैं।

आने वाले एपिसोड में कपिल शर्मा इमरान हाशमी, सनी लियोनी और अमृता राव का अपने शो में स्वागत करेंगे। ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन को खराब टीआरपी के कारण मेकर्स ने बंद करने का फैसला किया था। पिछले सीजन में कपिल शर्मा के साथ अली असगर और सुंगधा मिश्रा समेत कई स्टार्स थे। कपिल के शो में अबतक ‘सिंबा’ की टीम, सलमान खान अपने पिता और दोनों भाई और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम और बेटे लव के साथ शिरकत कर चुके हैं।

इन पांच कलाकारों ने कप‍िल शर्मा के शो को कराया ह‍िट, जाते ही ग‍िरती गई टीआरपी