लोगों को गुदगुदाने के लिए लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए यह नई शुरुआत थोड़ी मुश्किलों से भरी साबित हो सकती है। Independent Students Federation ने कपिल शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। असल में कपिल शर्मा हाल ने हाल ही में अपनी अमृतसर ट्रिप के दौरान बिना हेलमेट लगाए मोटरबाइक चलाई थी जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। फेडरेशन ने उनके खिलाफ यह एफआईआर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए कराई है।

फेडरेशन के अध्यक्ष केशव कोहली ने आरोप लगाया कि कपिल बिना हेलमेट पहने ओवरस्पीड बाइकिंग कर रहे थे। कपिल ने एक 15 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेर किया था जिसमें वह अमृसर की गलियों में बाइक चलाते हुए अपने बचपन को याद कर रहे हैं और बता रहे हैं कि किस तरह वह इन सड़कों और गलियों में खेला करते थे। कपिल के इस वीडियो को देखते ही देखते 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया। कैप्शन में कपिल ने लिखा- ओह गॉड… इतनी सारी चीजें याद आ रही हैं।

बता दें कि कपिल के लिए पिछला साल विवादों से भरा रहा है और उनके शो की टीआरपी औंधे मुंह गिरने के बाद उन्होंने शो बंद भी कर दिया था। कपिल शर्मा शर्मा के नए शो का टीजर वीडियो हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। ‘फैमिली टाइम’ नाम के इस शो का हालांकि कॉन्सेप्ट अभी तक साफ नहीं है लेकिन लंबे वक्त से कपिल के शो का इंतिजार कर रहे उनके फैन्स के लिए कपिल की पर्दे पर वापसी खुशी की खबर है।

Kapil Sharma, Kapil Sharma new show, Kapil Sharma, Kapil Sharma Instagram, kapil sharma troll, Family Time with Kapil Sharma, Sony TV, Entertainment

https://www.jansatta.com/entertainment/