टेलीविजन की दुनिया में कपिल शर्मा कॉमेडी किंग कहलाते हैं। जल्द ही कपिल अब अपना नया शो सोनी टेलीविजन पर लेकर आने वाले हैं। अब जब कपिल लंबे समय के बाद इस शो से टेलीविजन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं तो ऐसे में कपिल के चाहने वालों ने कपिल से कई बार पूछा कि इस शो में क्या सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे? ऐसे में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का ट्वीट ही सबके सामने आ गया है। अपने ट्वीट में सुनील ग्रोवर लिखते हैं, ‘भाई आप जैसे कुछ और लोग भी मुझसे सेम पूछते हैं। लेकिन मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया। मेरा फोन नंबर भी सेम है। इंतजार करके अब मैंने कुछ और साइन कर लिया। आप लोगों की दुवाओं से एक अच्छा प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हूं। जल्द आपके सामने आता हूं। ‘

इस ट्वीट को करने के बाद कपिल शर्मा ने भी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में कपिल ने लिखा, ‘झूठा आदमी।’ हालांकि बाद में कपिल ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। इस ट्वीट को लेकर कपिल के फैंस ने कपिल से पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसा ट्वीट क्यों किया? इसके बाद कपिल ने एक और ट्वीट किया अपने ट्वीट में कपिल ने इस बार लिखा, ‘पाजी आई कॉल्ड यू। आपको मैंने 100 से भी ज्यादा कॉल किए और तो और आपके घर आपसे मिलने भी आए दो बार। हर बार आप अपने किसी शो के चलते बाहर गए हुए थे। कृपया झूठ न फैलाएं कि मैंने आपको कॉल नहीं किया।’

इसके बाद कपिल ने एक और ट्वीट किया कपिल ने लिखा, ‘मैं जानता हूं जो लोग आपके पीछे काम कर रहे हैं यकीन मानिए आपको कुछ नहीं मिलेगा, अपना खयाल रखें।’ कपिल ने इस ट्वीट के बाद एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अब सारी बात ट्विटर पर ही होगी। अब कुछ पर्सनल नहीं…. बहुत हो गया। ‘