The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा एक बार फिर से फैन्स और लोगों को हंसाने के लिए द कपिल शर्मा शो लेकर आ गए हैं। कपिल के शो में सलमान खान पिता सलीम और भाई अरबाज और सोहेल के संग हिस्सा बने थे। हालांकि सलमान जिस भी शो का हिस्सा बनते हैं, उनसे शादी से जुड़ा सवाल जरूर पूछा जाता है। कपिल शर्मा ने भी शो में शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कॉमेडियन के सवाल का जवाब दिया। खास बात यह है कि सवाल के जवाब में दबंग खान ने अगली फिल्म ‘भारत’ के बारे में एक खुलासा किया है।

कपिल ने शो में सलमान खान से कहा, ”भाई दीपिका की शादी हो गई, प्रियंका की शादी हो गई और आप भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं कैसा लग रहा है? सलमान ने कहा, भारत में जो उनका किरदार है। उसकी शादी भी 72 साल तक नहीं होती है। मैं भी उसी को फॉलो कर रहा हूं।” जिस पर कपिल शर्मा कहते हैं, ”भाई फिल्म की शूटिंग और स्क्रिप्ट तो कुछ दिन पहले ही लिखी गई है। इसके पहले आप किसे फॉलो कर रहे थे। कपिल की बात सुनकर सलमान खान ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।” हालांकि कपिल के इस सवाल के जरिए दबंग खान के रियल लाइफ में मैरिज स्टेटस का जवाब तो नहीं मिला, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ के बारे में अहम जानकारी मिल गई है।

कुछ वक्त पहले भी सलमान खान से शादी जुड़ा सवाल पूछा गया था। उस दौरान सलमान ने कहा था, ”शादी सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है। एकत रिलेशनशिप में जो लोग रहते हैं वो असल में एक-दूसरे की जरूरत होते हैं।” फिलहाल बी-टाउन में सलमान खान और यूलिया वंतूर के डेटिंग की खबरें पिछले समय से चर्चा में हैं। यूलिया को भी सलमान खान की पार्टी में स्पॉट किया जाता है।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ पर आधारित है। फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पाटनी भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Salman Khan Birthday: ‘विरुष्का रिसेप्शन’ निपटा कर सलमान खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें