टीवी एक्ट्रेस कनिका मान शो ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुईं। वह हमेशा से एक एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। लेकिन उनके घरवाले उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने नहीं देना चाहते थे। कनिका मान की फैमिली एक्टिंग प्रोफेशन को अपमानजनक मानती थी। इतना ही नहीं उनके घरवाले तो उनकी पढ़ाई छुड़वा कर शादी करा देना चाहते थे। कनिका ने ये सब कुछ अपने एक इंटरव्यू में बताया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक- कनिका ने बताया कि वह काफी कन्जर्वेटिव फैमिली से आती हैं। उनके पिता ने उनकी पढ़ाई छुड़वा कर शादी कराने की बात तक कही थी। कनिका ने बताया कि पिता को मनाना उनके लिए आसान काम नहीं था।
कनिका ने बताया- ‘पापा एक्टिंग के सख्त खिलाफ थे, फिर भी उन्हें मनाने की मैंने पूरी कोशिश की। यह कोई आसान काम नहीं था। मैं जानती थी कि वह मेरे इस सपने को पूरा कभी नहीं होने देंगे। ऐसे में मैंने सोचा कि शुरू में मैं किसी को बताऊं ही नहीं कि मैं एक्टिंग कर रही हूं। लेकिन मैं इसे ज्यादा समय तक छिपा नहीं पाई। जो काम मैं करती थी वह टीवी पर आ जाता था। वहीं पापा से पूछे बगैर मैंने एक म्यूजिक वीडियो भी शूट कर लिया था। इसी को पापा ने देख लिया और घर पर खूब बवाल मचा।’
उन्होंने आगे बताया-‘गुस्से में पापा ने मेरी पढ़ाई छुड़ाने के लिए कहा और कहा कि मैं बात नहीं मान रही तो मेरी शादी करा दी जाए। पापा ने तुरंत मुझे घर वापस बुलाया। मेरे परिवार के लोगों ने मुझसे कहा कि तुमको पढ़ने बाहर चंडीगढ़ भेजा और तुम हमारा नाम खराब कर रही हो ऐसे। मेरे परिवार से कम लोग ही पानीपत से भी बाहर गए होंगे। वह समय मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा था। पर अब पापा मेरे सपोर्ट में हैं। जो लोग मेरे खिलाफ बातें करने आते हैं पापा उन्हें भी समझाते हैं कि मैं क्या कर रही हूं और क्यों कर रही हूं।’
https://www.instagram.com/p/CBIW_XDBKs1/
बताते चलें, टीवी के अलावा एक्ट्रेस कनिका पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक अलबम में भी काम कर चुकी हैं। जल्द ही कनिका की एक और पंजाबी फिल्म रिलीज होने जा रही है-‘एक मुंडा’। कनिका की फिल्म 11 जून को रिलीज होगी।

