बॉलीवुड में पिछले दिनों कंगना रनौत के एक इंटरव्यू से काफी हड़कंप मचा हुआ है। हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें कंगना ने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में खुल कर बात की। कंगना ने इस दौरान अपने और ऋतिक रौशन के बारे में कई बातें खोल कर के सबके सामने रखीं। तो वहीं बॉलीवुड में टीनएज में कदम रखने के साथ आदित्य पंचोली से संपर्क मे आने की बात भी कही।

इसके चलते अब हर तरफ माहौल गर्माया हुआ है। इससे अब पंचोली फैमिली पर भी इफेक्ट होता नजर आ रहा है। हाल ही में आदित्य के बेटे सूरज पंचोली ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। सूरज ने पहले ट्विटर पर एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए जिसपर उन्होंने लिखा कि उनका किसी से कोई लेना देना नहीं है तो ट्विटर पर उन्हें और उनकी बहन को हर चीज में टैग क्यों किया जा रहा है।

kangna ranaut, aditya pancholi, son suraj pancholi, suraj pancholi get upset and deleted his Twitter account, suraj pancholi deleted his Twitter account, Twitter account, hritik roshan, kangna ranaut, aditya pancholi, son suraj pancholi, suraj pancholi get upset and deleted his Twitter account, suraj pancholi deleted his Twitter account, Twitter account, hritik roshan, entertainment news in hindi, bollywod updates in hindi, bollywood news in hindi, bollywood updates in hindi, bollywood news in hindi, entertainment news in hindi, bollywod updates in hindi

सूरज ने मीडिया से भी कहा कि वह इन सब के बीच उन्हें टैग कर के न घसीटें। सूरज ने अकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले ट्वीट किया, ‘सभी मीडिया प्लैटफॉर्म से मेरी गुजारिश है कि प्लीज इस मामले में मुझे और मेरी बहन को टैग न किया जाए।’

दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं , ‘मैं किसी के भी खिलाफ नहीं हूं, मैं इस मैस से दूर रहना चाहता हूं। यह मैं काफी सालों से अवॉइड कर रहा हूं।’

तीसरे ट्वीट में सूरज लिखते हैं, ‘मुझे लगता है यह बिलकुल गलत है कि हर आर्टिकल में मुझे और मेरी बहन को टैग किया जा रहा है।’

अपने चौथे ट्वीट में सूरज लिखते हैं, ‘प्लीज एक बेटे और बेटी के तौर पर सोचिए, आप जो कहना चाहते हैं कहिए लेकिन कृपया हमे इसमें शामिल न कीजिए।’

बता दें एक इंटरव्यू में ‘क्वीन’ स्टार ने आदित्य पंचोली पर हाउस अरेस्ट करने और फिजिकली अब्यूज करने का आरोप लगाया था। इस इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया था कि उन्होंने जब आदित्य की पत्नी जरीना से मदद मांगी तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। कंगना के खुलासों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का एक अलग ही चेहरा सामने आया है। ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन से एक्ट्रेस ने आप की अदालत में पब्लिक माफी मांगने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सालों पहले आदित्य पंचोली के साथ चार सालों तक रहे रिलेशनशिप के दौरान वो नाबालिग थीं।

https://www.jansatta.com/entertainment/