क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की धाक जमा चुकीं कंगना रनौत अब फिल्मों का निर्देशन करने की चाहत रखती हैं।

साथी कलाकार इरफान खान के साथ हिन्दुस्तान शिखर समागम में हिस्सा लेने आई कंगना ने कहा कि वह फिल्मों में अब तक किए अपने काम से खुश हैं और अब हिन्दी फिल्मों का निर्देशन करना चाहती हैं। कंगना ने अपने करियर की शुरूआत गैंगेस्टर से की थी जिसमें उनके काम को खासा सराहा गया था।

वह स्वामी विवेकानंद को बचपन से ही अपना रोल मॉडल मानती हैं। उन्होंनें कहा कि इरफान हिन्दी फिल्मों में उनके पसंदीदा अभिनेता हैं। पान सिंह तोमर और लंचबाक्स में अपने काम से वाहवाही लूट चुके इरफान ने कहा कि हिन्दी फिल्मों में फॉर्मूला नहीं चलता जबकि निर्माता फॉर्मूला फिल्में ही बनाना पसंद कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंनें अपनी आने वाली फिल्म तलवार के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। यह फिल्म नोएडा की आरूषि तलवार की हत्या पर आधारित है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से वह इस फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। अगर उन्होंने कुछ भी कहा तो इसका संदेश गलत जाएगा।