बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने अभिनेता ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उनकी जासूसी और पीछा करना छोड़ दें। उनका यह बयान हाल ही में ऋतिक रोशन के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मीडिया द्वारा बताई जा रही महिला के बजाय पोप से उनका नाम जुड़ने की ज्यादा संभावना है। इसके जवाब में कंगना ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि,’ नहीं, मैं इस बात से दुखी नहीं हूं। मैं दूसरे व्यक्ति के विचारों का आदर करती हूं। एक मुद्दे पर किसी व्यक्ति के विचार अलग हो सकते हैं। लेकिन फिर आप अपने रुख पर टिके रहो ना। अपनी बातों से पलटो मत। मक्कारी से किसी की जासूसी, पाने की कोशिश और उसका पीछा मत करो। इसलिए हम समझौता करते हैं और आगे बढ़ते हैं।’
Read Also: कंगना रनौट ने ऋतिक रोशन को बताया ‘पूर्व प्रेमी’
कंगना और ऋतिक ने हाल के दिनों में एक दूसरे का नाम लिए बिना एक दूसरे पर निशाना साधा है। इससे पहले कंगना ने आशिकी 3 के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि, ‘पूर्व प्रेमियों ध्यान पाने के लिए ऐसी हरकतें क्यों करते?’ खबरों के अनुसार ऋतिक के चलते ही कंगना को आशिकी 3 से बाहर किया गया था। वजह बताई जा रही थी कि ऋतिक किसी भी हाल में कंगना के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।
Read Also: कंगना का खुलासा: मेरा भी हुआ यौनशोषण, ‘गॉडफादर’ ने सिर पर किया था वार, बहने लगा था खून
आपको बता दें कि कंगना और ऋतिक रोशन के बीच अफेयर की खबरें काफी समय से बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब ‘क्वीन’ के इस बयान से तो ऐसा ही लगता है कि दोनों के बीच अफेयर था। कंगना और ऋतिक ‘काइट्स’ और ‘क्रिश-3’ में साथ काम कर चुके हैं। इनमें क्रिश-3 सफल रही थी। ऋतिक और कंगना के बीच अफेयर की खबरें नए साल पर भी उड़ी थी, लेकिन तब दोनों में से किसी ने इस पर कुछ नहीं था। लेकिन अब जहां कंगना ने ‘एक्स’ कहकर बता दिया है कि इनके बीच रिलेशनशिप थी, वहीं ऋतिक इससे इनकार कर रहे हैं।