बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित हैं। अब उन्होंने हॉलीवुड की चर्चित फिल्म एवेंजर्स (Avengers) को वेदों से प्रेरित बताया है। यही नहीं, उन्होंने इस फिल्म में थोर के हैमर को हनुमान जी की गदा जैसा बताया है। कंगना ने कहा कि पश्चिम के सिनेमा ने भारत की पौराणिक कथाओं से काफी आइडिया लिया है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत ने कहा कि सुपर हीरो वाली तमाम फिल्मों का चित्रण भले अलग तरीके से किया गया हो, लेकिन इन सुपर हीरो वाली कहानियों की उत्पत्ति हमारे वेदों से ही होती है और वो लोग (हॉलीवुड के लोग) भी इसे मानते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि इसका उदाहरण चर्चित फिल्म एवेंजर्स (Avengers) है। उन्होंने एवेंजर्स के आयरन मैन के कवच की तुलना महाभारत के पात्र कर्ण के कवच से की और थोर के हैमर को हनुमान जी की गया।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे: कंगना रनौत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। तमाम यूजर्स एक्ट्रेस के बयान का मजाक उड़ाते दिखे। वीपी सानू नाम के यूजर ने लिखा, ‘दक्षिणपंथ की चर्चित इतिहासकार कंगना ने कहा कि एवेंजर्स महाभारत और वेद से प्रभावित है। भक्तों, इस अभूतपूर्व जानकारी को वाट्सएप पर फैलाने को तैयार हो जाओ।’ विजय नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसी बहुमूल्य जानकारी अभी तक छिपा कर क्यों रखी थी?’
कविता नाम की यूजर ने लिखा, ‘काठ के घोड़े पर बैठने वाली झांसी की रानी का नया ज्ञान…अब इसे इतिहास की किताबों में भी छपवा दीजिये।’ एक यूजर ने पूछा, ‘जब आपको महाभारत, रामायण और वेदों के बारे में इतना कुछ पता है तो खुद कोई फिल्म क्यों नही बनाती।’
20 मई को रिलीज होगी ‘धाकड़’: आपको बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन में जुटी हैं। जो सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज होगी। इसी दिन ‘भूल-भुलैया-2’ भी रिलीज होने वाली है।