बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो किसान आंदोलन की दादी महेंद्रकौर को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताने के बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि इसके बाद कंगना रनौत की काफी आलोचना भी हुई थी।

अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस बात को लेकर कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा है। आरपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’कंगना मैं आपकी हिम्मत और एक्टिंग के लिए आपका सम्मान करता हूं, लेकिन कोई मेरी मां का अपमान करें यह मैं स्वीकार नहीं करूंगा। आपको अपने किए के लिए जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए।’

आरपी सिंह से पहले पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकार इस ट्वीट को लेकर कंगना रनौत की आलोचना कर चुके हैं। इस मुद्दे को लेकर कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वार भी छिड़ गई थी।दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी की वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,’ आ सुन लो प्रूफ के साथ कंगना रनौत। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए, कुछ भी बोलती फिरती हो।’

दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट के बाद कंगना का रिएक्शन भी सामने आया था। उन्होंने लिखा था,’ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटीजनशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी, वही बिलकिस दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रोटेस्ट करते हुए दिखी। महेन्द्र कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने ? इसे तुरंत रोको।’ इसके बाद दिलजीत दोसांझ को गिप्पी ग्रेवाल, जसबीर जस्सी, एमी विर्क जैसे पंजाबी कलाकारों का साथ मिला था।

दरअसल कंगना रनौत ने दादी महेंद्रकौर का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था,’हा हा यह तो वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन ने पावरफुल इंडियन बताया था। ये 100 रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं। पाकिस्तानी जर्नलिस्टों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें अपने लोगों की जरूरत है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे लिए बोलें।’ हालांकि बाद में कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस मामले को लेकर कंगना रनौत को लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है।