कंगना रनौत की अप-कमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सेट से अब तक कई तस्वीरें सामने आई है्, जिनमें कंगना रनौत का लुक उनके फैंस को देखने को मिला। कुछ दिनों पहले इसी फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की भी एक तस्वीर सामने आई थी। तस्वीर में अंकिता ने हरे रंग की लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई थी। वहीं अब कंगना की एक और तस्वीर फिल्म के सेट से सामने आई है। कंगना इस तस्वीर में हलके गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए हैं। साड़ी के साथ उन्होंने भारी ज्वैलेरी भी पहनी हुई है। कंगना की नाक में नथ भी दिखाई दे रही है। वहीं उन्होंने अपनी मांग सिंदूर से भरी हुई है।
इस तस्वीर में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कंगना की यह तस्वीर डिजाइनर नीता लूला ने शेयर की है। नीता लूला ने कंगना के बर्थडे के खास मौके पर इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस तस्वीर को नीता ने एक कैप्शन भी दिया। कैप्शन में नीता लिखती हैं, ‘हैप्पी बर्थडे लवली लेडी स्टे ब्लेस। अपने काम के जरिए हर किसी को इंस्पाय करती रहो।’ बता दें, कंगना ने अपनी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। कंगना ने फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के लिए फाइटिंग ट्रेनिंग भी ली है। इतना ही नहीं फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाने के लिए कंगना ने हॉर्स राइडिंग भी सीखी।
Manikarnika: कंगना रनौत की फिल्म में ऐसा है ‘झलकारी बाई’ अंकिता लोखंडे का लुक!
इसके अलावा फिल्म में हर एक्शन और स्टंट सीन कंगना ने खुद किए हैं। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को कृष डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी हैं जो फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी। कंगना और अंकिता की ये फिल्म 2018 अप्रैल को रिलीज होगी।
