कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रही जंग रुकने की जगह लगातार बुरी शक्ल लेती जा रही है। ऋतिक की तस्वीर सामने आई जिसमें वो कंगना को बांहों में लिए हुए थे। इस तस्वीर के आने के बाद बुधवार को नई तस्‍वीरें सामने आई। इनमें ऋतिक और कंगना के साथ ही सुजैन, अभिषेक कपूर, अर्जुन रामपाल भी नजर आ रहे हैं।

ये तस्‍वीरें दिसंबर 2010 में हुई एक पार्टी की है। यह पार्टी अर्जुन रामपाल ने होस्‍ट की थी। नई तस्‍वीरों में डीनो मोरिया, डिजाइनर नंदिता महतानी, अर्जुन रामपाल, उनकी पत्‍नी मेहर अन्‍य दोस्‍त नजर आ रहे हैं। इन तस्‍वीरों में भी कंगना ने नीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। इससे पहले मंगलवार को सामने आई फोटो में भी वह इसी ड्रेस में थी।

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को जो फोटो सामने आई थी वह किसी ग्रपु फोटो का हिस्‍सा थी। उस फोटो में से दोनों की तस्‍वीर को जानबूझकर काटा गया और जूम किया गया ताकि लगे कि दोनों इंटिमेट मोमेंट शेयर कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि कंगना को इस पार्टी के लिए किसने इंवायट किया था।

Read Also: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्‍स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्‍पेंस

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद के बीच एक फोटो सामने आई है। ऋतिक के साथ कंगना की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्‍वीर कृष 3 की पार्टी के दौरान क्लिक की गई थी। हालांकि, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऋतिक-कंगना की यह तस्‍वीर रियल नहीं हैं।