बॉलीवुड सुपरस्टार कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने इंटरव्यूज़ में ऐसी बातें कह देती हैं, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ जाती हैं।
कंगना रनौत आख़िरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कई मीडिया हाउसेज़ को इंटरव्यू दिए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। ऐसा ही एक इंटरव्यू उन्होंने Mashable India को दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी ड्राइविंग सीखने से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया।
इस इंटरव्यू में कंगना ने खुलासा किया कि उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ ही ड्राइविंग सीखनी शुरू की थी। लेकिन ड्राइविंग सीखते वक्त उनसे एक बड़ी गलती हो गई थी।
कंगना ने हंसते हुए बताया, “मैं और दीपिका सेम टाइम पर ड्राइविंग स्कूल में थे। मुझे कहा गया कि आज लाइसेंस मिल जाएगा। लेकिन मैंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और एक रिक्शा ठोक दिया। रेड लाइट पर मेरे सामने पुलिस की जीप थी, वहां भी मैंने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया और पुलिस की जीप में गाड़ी मार दी।”
उन्होंने आगे बताया कि पुलिसवाले गाड़ी से बाहर आए और सवाल किया कि उन्होंने क्या कर दिया। इस पर कंगना ने बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया,
“मेरी गाड़ी को ज़्यादा नुकसान हुआ है, आपकी जीप को तो कुछ भी नहीं हुआ। आप टेंशन क्यों ले रहे हैं?”
कंगना ने बताया कि इसके बाद पुलिसवालों ने उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा, जिस पर उन्होंने ड्राइविंग स्कूल के इंस्ट्रक्टर को भी उतारने की मांग कर दी।
‘भाभी बोल इनको’, जब विराट के सामने अनुष्का शर्मा को मैम बोलने लगे हर्षित राणा, कोहली ने दिया ये जवाब
कंगना ने आगे एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि करीब 5–6 साल बाद वह एक इवेंट में थीं, जहां उन्होंने देखा कि दीपिका पादुकोण खुद ड्राइव करके निकल रही थीं और पैपराजी उनके पीछे दौड़ रहे थे।
“मैंने कहा—अरे ये तो ड्राइव कर रही है, ये तो मेरे साथ सीख रही थी। उसी वक्त मैंने तय कर लिया कि अब तो मुझे भी ड्राइविंग सीखनी ही पड़ेगी। मेरा जमीर थोड़ा हिल गया,” कंगना ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत एक छोटे ब्रेक के बाद अब फिल्म भारत भाग्य विधाता से वापसी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
